कोरबा। सीएसईबी व कोतवाली पुलिस ने अवैध कबाड़ कारोबारियों पर तबड़ड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कबाड़ का जखीरा बरामद किया है। आरोपितों से लगभग 170 टन स्क्रेब जब्जा करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। कबाड़ पर हुआ ताबड़ तोड़ कार्रवाई के बाद कबाड़ कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
बता दें कि कोरबा जिले के दबंग कप्तान के लॉ एंड ऑर्डर पर ध्यान देते हुए अवैध कारोबारियों पर ताबड़ तोड़ने की कार्रवाई का निर्देश दिया है। कैप्टन के निर्देश के बाद आज कोतवाली ऐसे सीएसईबी पुलिस ने अवैध रूप से कबाड़ का काम करने वालो पर ताबड़ तोड़ कार्रवाई करते हुए दो जाल को धर दबोचा है। पकड़े गए कबाड़ कारोबारियों से करीब 170 आयरन स्क्रेब बरामद हुए हैं। कबाड़ से जुगाड़ बनाने वाले खिलाड़ियों पर कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है।