Thursday, December 5, 2024

SECLराजगामार खदान के गेस्ट हाउस का कुक कर रहा फर्जी नौकरी

Must Read

आप लोगों को यह जानकर ताज्जुब होगा कि एसईसीएल के रजगामार एरिया में संचालित अंडरग्राउंड खदान के ओमपुर आवासीय कॉलोनी के गेस्ट हाउस में एक जनरल मजदूर जो वर्तमान में गेस्ट हाउस में कुक का काम कर रहा है, पूर्णतय: फर्जी तरीके से नौकरी हासिल किया, एवं साहब लोगों की खातिरदारी ने उसे आज तक बचा कर रखा है, उक्त व्यक्ति स्वयं यह कहता है, कि मैं दूसरे व्यक्ति के नाम पर नौकरी कर रहा हूं, ना उक्त व्यक्ति को कोई परेशानी है ना SECL
को कोई परेशानी है, तो अन्य लोग क्यों परेशान हो रहे हैं, उक्त कुक का हौसला शायद इसलिए भी ज्यादा बढ़ा हुआ है,क्योंकि वह व्यक्ति गेस्ट हाउस में कुक के काम के साथ-साथ बड़े साहब के बंगले में भी सब की खातिरदारी करते आ रहा है, जिसके कारण सब एरिया उक्त व्यक्ति के काले कारनामों पर पर्दा डाल रखा है…..,अगले एपिसोड में उक्त व्यक्ति से संबंधित अन्य खबरें प्रकाशित की जाएगी,

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

कोरबा (4बेबाक न्यूज़ टीवी)- आरोपी धीरज अग्रवाल की अग्रिम जमानत याचिका हुई खारिज… कोर्ट ने माना कि आरोपी को अग्रिम जमानत का लाभ देना...

आरोपी धीरज अग्रवाल के विरुद्ध थाना कुसमुंडा जिला -कोरबा (छत्तीसगढ़) के अपराध क्रमांक 378/24 अंतर्गत धारा3(5), 316(4) एवं 318(4)...

More Articles Like This