Friday, November 22, 2024

मृत व्यक्ति स्वयं कब्रस्तान से आकर ले रहे हैं शासकीय खाद्यान्न खुलासे के बाद विभाग में मची खलबली

Must Read

कोरबा=(4बेबाक न्यूज़ टीवी) ग्राम पंचायत बिरतराई ब्लॉक करतला में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में प्रधानमंत्री अनाज कल्याण योजना के चावल में हेरा फेरी के साथ कई हितग्राहियों को पर्याप्त मात्रा में नहीं दिया जा रहा खाद्यान्न खाद्य विभाग के साथ-साथ निगरानी समिति एवं पीडीएस संचालक गरीबों के हक के खाद्यान्न की कालाबाजारी करके हो रहे है मालामाल,

भ्रष्टाचार की हद तो तब हो जाती है जब लगभग दर्जनों मृत्यु हितग्राही कब्रस्तान से सीधे पीडीएस दुकान आ कर अपने और अपने परिवार के हक के सारे खाद्यान्न लेकर वापिस कब्रिस्तान चले जाते हैं लेकिन महीनों /सालों बीत जाने के बाद के बाद भी कुंभकरण के नींद में सोया विभाग एवं निगरानी समितियां हाथ पर हाथ धरे यह सब काले कारनामे करती एवं देखती रहती हैं

आप देख सकते हैं जिस व्यक्ति (छतराम )की मृत्यु 25/08/2020,को हो गया था उसके उपरांत भी मृत व्यक्ति स्वयं आकर 12/02/2021 समय 3:31PM को आकर अपने हक का खाद्यान्न ऑनलाइन फोटो खिंचवा कर लिया जो वितरण पंजी में दर्ज है मृत व्यक्ति का राशन कार्ड एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ साथ वितरण पंजी भी देखे

कोरबा जिला शासन-प्रशासन देश की सबसे बड़ी योजना खाद्य सुरक्षा योजना में सेंधमारी करने वाले अधिकारी / कर्मचारी, निगरानी समितियां चाहे वह जिला स्तर की हो, ब्लॉक स्तर की हो ,या दुकान स्तर की हो पूरी तरह निष्क्रिय भूमिका में नजर आ रही हैं तमाम शिकायतों के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही ना करना विभागीय शिथिलता की ओर इशारा करता है

दिनांक 16 मई 2023 को 4 बेबाक न्यूज़ टीवी की टीम कलेक्टर जनदर्शन मे पहुंचकर कलेक्टर को पूरी वास्तु स्थिति से अवगत कराते हुए जांच कर भ्रष्टाचारियों पर एफ आई आर दर्ज कराने की मांग करेगी

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

जिले की सभी आंगनवाड़ी रही प्रभावित ,कोरबा जिला की आंगनबाड़ी कर्मी आज रही हड़ताल पर,,

आज दिनांक 8 नवंबर 2024 को कोरबा जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपनी पुरानी मांगों को लेकर आईटीआई...

More Articles Like This