Friday, May 9, 2025

साउथ ऐसीयन थाईबॉक्सिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने भारत के लिए 6 स्वर्ण, 3 रजत पदक पर किया कब्ज़ा!

Must Read

(4बेबाक न्यूज़ टीवी) रायपुर:-छत्तीसगढ़ थाईबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री दीपक प्रसाद ने बताया कि नेपाल के काठमांडू में 27 से 29 दिसंबर वर्ष 2023 तक अयोजित साउथ एशियन चैंपियनशिप में भारत, नेपाल,श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान को मिलाकर लगभग 400 खिलाड़ियों और 60 रेफ्री एवं कोच मैनेजर ने हिंसा लिया

जिसमे से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने 9 पदक हासिल किये! जिसमें कोरबा के राजेश कुमार स्वर्ण , हार्दिक दुरेजा रजत , रायपुर से भावना निषाद को रजत, जगदलपुर से निरंजली सोनी को रजत , बलौदा बाजार से साहिल रात्रे ने स्वर्ण, दंतेवाड़ा से संदीप साह, आनंद को स्वर्ण , बीजापुर के आयुष ठाकुर को स्वर्ण , किरंदुल की पुष्पा को स्वर्ण पदक प्राप्त किये ! विजेता खिलाड़ियों को बधाई येवं शुभकामनाएं देने के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन पार पहुचे आर.पी.आई. के छत्तीसगढ़प्रभारी अभिषेक वर्मा, राष्ट्रीय सचिव विजय प्रसाद गुप्ता, टी.एन. रेड्डी, मनीष सचदेव, जीतेन्द्र गुप्ता, दुर्गेश डडसेना, सतेंद्र पटेल, अजीत शर्मा, रमेश बरेठ, रवि सुचदेव, ब्रांड एंबेसडर योग टिकेश पटेल, राजेंद्र निर्मलकर , भरत साहू, महेश देवांगन, शेख वसीम, संगीता साह, मोहन प्रसाद ने रेलवे स्टेशन में फुल-माला के साथ जोरदार स्वागत किया !

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

अवैध वसूली के मामले में बांगो थाना टीआई समेत प्रधान आरक्षक हुए सस्पेंड, शिकायत के बाद एसपी की कार्रवाई –

(4बेबाक न्यूज़ टीवी) कोरबा : पुलिसिंग में कसावट और शिकायतों पर तत्काल एक्शन लेते हुए कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी...

More Articles Like This