कोरबा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में कोरबा विधानसभा क्रमांक 21 से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अधिकृत प्रत्याशी राज कुमार दुबे ने जिला शिक्षा अधिकारी सहित लंबे समय से एक ही स्थान एवं पद पर जमे हुए तथा कुछ विवादित अधिकारियों की शिकायत प्रेक्षक प्रियतु मंडल (आईएएस) से की है। इन्होंने बताया कि प्रेक्षक द्वारा उक्त शिकायत पर शीघ्र कार्यवाही करने कहा गया है।