सूरजपुर/03 अगस्त 2023/ जिला वन मंडल कार्यालय में स्नेक रेस्क्यू करने प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण नोवा नेचर के अध्यक्ष एवं उनके दल के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षकों द्वारा सांप की विभिन्न प्रजातियों के बारे में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई तथा भारत में पाए जाने वाले जहरीले सांपों से बचने एवं उसका रेस्क्यू करने के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
वनमण्डलाधिकारी संजय यादव ने बताया कि एक तरफ सांपों के सफल रेस्क्यू से इंसानो की जान बचायी जा सकती है तो दूसरी तरफ दुर्लभ प्रजाति के सांपों की रक्षा भी की जा सकती है। यदि कहीं पर सांप का रेस्क्यू किया जाना हो, तो वन विभाग के कर्मचारियों से संपर्क किया जा सकता है। प्रशिक्षण में वनमण्डलाधिकारी, उप वनमंडलाधिकारी, परिक्षेत्राधिकारी, क्षेत्रीय वन कर्मचारी एवं स्थानीय व्यक्ति उपस्थित रहे।