Tuesday, July 1, 2025

सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु घुमन्तु पशुओं में लगाया गया रेडियम बेल्ट

Must Read

कोरबा 26 जुलाई 2023/राज्य शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्ग में घुमन्तु पशुओं को सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु कार्यवाही की गई। इससे पहले जिले के कोरबा व पाली क्षेत्र में राजमार्गों में रेडियम बेल्ट लगाया गया।


इसी क्रम में 25 जुलाई को चांपा-कोरबा राजमार्ग पर उरगा में 25 पशुओं को रेडियम बेल्ट लगाया गया है। इस कार्य में पशु चिकित्सालय भैसमा प्रभारी डॉ. सतीश राठौर के नेतृत्व में ईश्वर श्रीवास परिचारक एवं क्षेत्र के पशुधन मित्रों का सहयोग रहा।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. एस.पी. सिंह द्वारा पशुपालकों से अपील की गई है,

कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में विभाग का सहयोग करें, अपने पशुओं को सड़कों पर ना छोड़े, रेडियम बेल्ट लगाने में सहयोग करें, लगे रेडियम बेल्ट, स्टीकर को ना छेडे़ं।

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

अवैध वसूली के मामले में बांगो थाना टीआई समेत प्रधान आरक्षक हुए सस्पेंड, शिकायत के बाद एसपी की कार्रवाई –

(4बेबाक न्यूज़ टीवी) कोरबा : पुलिसिंग में कसावट और शिकायतों पर तत्काल एक्शन लेते हुए कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी...

More Articles Like This