कोरबा(4बेबाक न्यूज़ टीवी)। पिछले दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण जिले के ग्रामीण अंचल की एक सड़क बह गई है। सड़क का एक हिस्सा बह जाने के कारण इस पर आधारित लगभग डेढ़ दर्जन गांवों का संपर्क आवागमन के मामले में टूट गया है।
पाली विकासखंड के पोड़ी-पाली मार्ग में गुंजन नाला पर निर्मित अस्थाई सड़क का एक हिस्सा पानी के तेज बहाव में मंगलवार शाम करीब 6 बजे बह गया। पिछले वर्ष भी यह सड़क बह गई थी। सड़क बह जाने के कारण पोड़ी और पाली के मध्य आवागमन के लिए ग्राम वासियों को लंबी दूरी ग्राम लाफा होते हुए तय करनी पड़ेगी।
2 वर्षों से पानी में बह रहा सड़क,दर्जनों गांव का संपर्क कटा, ग्रामीण हो रहे परेशान…
Must Read
- Advertisement -