कोरबा 01 मार्च 2023/महापौर श्री राज किशोर प्रसाद ने आज जिले में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मास्टर अंश को महापौर श्री प्रसाद एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसरी ने विटामिन ए की दवा पिलाई। शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन रानी धनराज कुंवर देवी प्रा.स्वा.केन्द्र कोरबा में किया गया। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना किया तथा लोगों से अपने पांच वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण केन्द्रों (आगंनबाडी) ले जा कर विटामिन ए की दवा तथा आयरन फोलिक एसिड की दवा पिलाने की अपील की। साथ ही आस-पास के लोगों को भी अपने बच्चों को दवा पिलाने के लिए प्रेरित किया। सीएमएचओ डॉ. केसरी ने बताया कि शिशु सरंक्षण माह शिशुओं के स्वास्थ्य तथा पोषण की बेहतर देखभाल के लिए प्रतिवर्ष 6 माह के अतंराल पर आयोजित किया जाता है। इस वर्ष 28 फरवरी से 31 मार्च तक प्रत्येक मगंलवार और शुक्रवार को शहरी और ग्रामीण टीकाकरण केन्द्रों में 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की दवा तथा 6 माह से 5 वर्ष के बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की सीरप वितरण किया जा रहा है। इस वर्ष जिले में 6 माह से 5 वर्ष के एक लाख 24 हजार 584 बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की दवा तथा 9 माह से 5 वर्ष के एक लाख 17 हजार 662 बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाया जा रहा है। इसके साथ ही बच्चों को बिमारी से बचाने टीकाकरण भी किया जाएगा। उन्होनें आयरन तथा विटामिन ए की कमी से होने वाली बिमारियों के संबंध में विस्तार से बताया। इस अवसर पर डॉ. दीपक सिंह राज खण्ड चिकित्सा अधिकारी, डॉ.के.के.देवागंन जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. राजकुमार यादव, विभागिय कर्मचारी ,लाभार्थी बच्चे, उनके परिजन तथा अधिक संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।