Thursday, January 2, 2025

जिले में मनाया जाएगा शिशु संरक्षण माह

Must Read

पांच वर्ष तक के बच्चों को दी जाएगी आयरन फोलिक एसिड तथा विटामिन-ए की खुराक

कोरबा 28 फरवरी 2023/जिले में 31 मार्च तक शिशु संरक्षण माह मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिसमें समस्त शहरी तथा ग्रामीण आगंनबाडी केन्द्रों, टीकाकरण केन्द्रों तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की दवा तथा 6 माह से 5 वर्ष के बच्चों को आयरन फोलिक एसिड सीरप पिलायी जाएगी। इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन आर.एच.ओ.,आगंनबाडी कार्यकर्ता तथा मितानिन के सहयोग से प्रत्येक मंगलवार तथा शुक्रवार को आयोजित होने वाले टीकाकरण दिवस को किया जाएगा। इसके अलावा टीकाकरण से छुटे हुए तथा नियमित टीकाकरण के लक्षित बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। शिशु संरक्षण माह के दौरन आगंनबाडी केन्द्रों में बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाने वजन कराया जाएगा। अतिकुपोषत बच्चों का चिन्हांकित कर उनके पोषण स्तर में सुधार लाने हेतु पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कर उपचार किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस एन केसरी ने बताया कि शिशु सरंक्षण माह वर्ष में दो बार 6 माह के अंतराल में आयोजित किया जाता है। प्रत्येक मगंलवार तथा शुक्रवार को समस्त शहरी तथा ग्रामीण आगंनबाडी केन्द्रों, टीकाकरण केन्द्रों में विटामिन ए की दवा की नियमित खुराक प्रत्येक 6 माह में एक बार पिलाने से बच्चों में रतौंधी, श्वास संक्रमण, बुखार तथा कुपोषण की संभावना कम हो जाती है। साथ ही आई एफ.ए.(आयरन फोलिक एसिड) सीरप खून की कमी को दूर करने के लिए बच्चों को दिया जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिलेवासियों से 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आगंनबाडी केन्द्र ले जाकर आयु अनुसार विटामिन-ए तथा आयरन फोलिक एसिड (आई.एफ.ए.) की दवा पिलाने तथा टीकाकरण कराने की अपील की है।

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

कोरबा (4बेबाक न्यूज़ टीवी)- आरोपी धीरज अग्रवाल की अग्रिम जमानत याचिका हुई खारिज… कोर्ट ने माना कि आरोपी को अग्रिम जमानत का लाभ देना...

आरोपी धीरज अग्रवाल के विरुद्ध थाना कुसमुंडा जिला -कोरबा (छत्तीसगढ़) के अपराध क्रमांक 378/24 अंतर्गत धारा3(5), 316(4) एवं 318(4)...

More Articles Like This