Tuesday, September 17, 2024

जल जीवन मिशन अंतर्गत पंप ऑपरेटर, प्लंबर एवं इलेक्ट्रिशियनों का कौशल विकास प्रशिक्षण संपन्न

Must Read

कोरबा 03 फरवरी 2023/लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कोरबा द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत पोडी मे प्रत्येक घर को शुद्ध एवं पर्याप्त जल पहुंचाने के मिशन के अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिशन अंतर्गत पंप आपरेटर, प्लंबर एवं इलेक्ट्रिशियनों के कौशल विकास क्षमता संवर्धन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जल जीवन मिशन निर्देशिका के अनुसार आयोजित किया गया। जिसमें क्लस्टर के 8 ग्राम के 45 प्रतिभागी उपस्थित हुए। जिले में हर घर जल पहुंचाने के मुहिम के तारतम्य में उन्हें इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर एवं पंप ऑपरेटर की ट्रेनिंग दी गई। ताकि पंचायत में ही छोटी मोटी तकनीकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों में सीडीएटी ट्रेनिंग क्लस्टर बनाया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित श्री दर्शन आर्मो एवं विभाग के कार्यक्रम समन्वयक श्री गोविंद निषाद,श्री शुभम राठौर, श्री रॉबिन एक्का, श्री जितेंद्र राजपूत का कार्यक्रम के सफल संचालन में विशेष रूप से योगदान रहा। साथ ही कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर सरपंच श्री होरी लाल बियार एवं विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

🚁लोक जनशक्ति पार्टी (रा.)के कोरबा, जिलाध्यक्ष राजकुमार दुबे नामांकन रैली के लिए हाजीपुर (बिहार) हुए रवाना,🚁

लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) छत्तीसगढ़ के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेशध्यक्ष माननीय शरत पांडेय जी के मार्गदर्शन में दो...

More Articles Like This