किकबाक्सिंग एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में राज्य स्तरीय किकबाक्सिंग स्पर्धा का आयोजन रॉयल क्लब अशोका रतन सोसायटी रायपुर मे दिनांक 28 मई को आयोजित किया जा रहा है, उक्त प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के महिला-पुरुष किकबाक्सिंग खिलाड़ी प्वाइंट फाइटिंग,लाइट कांटेक्ट, किक लाइट,फुल कांटेक्ट, लोकिक,के वन, म्यूजिकल फार्म्स के इवेंट्स में अलग अलग आयु एवं वजन वर्ग में हिस्सा लेंगे। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के संस्थापक एवं कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा जी एवं छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव आकाश गुरूदीवान ने बताया कि किकबाक्सिंग खेल की अंतराष्टीय शाखा वर्ल्ड एसोसिएशन आफ किकबाक्सिंग आर्गनाईजेशन (वाको) को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी से मान्यता प्राप्त है, साथ ही राष्ट्रीय फेडरेशन वाको इंडिया भारत सरकार खेल एवम युवा मंत्रालय से संबद्ध हो चुका है। राज्य एसोसियेशन को छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है। इसके साथ ही यह खेल शालेय एवं विश्वविद्यालय खेलो में भी शामिल है। उक्त 10 वी राज्य स्तरीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता इन सब संस्थाओं से संबद्ध है। जिसमे राज्य के विभिन्न जिलों के किकबाक्सिंग खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता अथवा चयन ट्रायल के बाद ही शामिल हो रहे हैं। कोरबा जिला किकबाक्सिंग एसोसियेशन के सचिव अशोक साहू ने बताया कि गत दिनों जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसके विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। महिला वर्ग में लोकिता चौहान – पॉइंट फाइट, किक लाईट इवेंट, आदित्या पॉल – किक लाइट , श्रेया शुक्ला – फुल कांटैक्ट, रमन दीप कौर – पॉइंट फाइट, लाइट कांटैक्ट तथा पुरुष वर्ग में अंकुश लाल यादव – पॉइंट फाइट, किक लाइट , पराग राजवाड़े – पॉइंट फाइट, म्युजिकल फॉर्म , जगदीश यादव- लाइट कांटैक्ट, किक लाइट, विकास साहू – लाइट कांटैक्ट, सोमेश साहू – किक लाइट, पॉइंट फाइट, नकुल साहू – फुल कांटैक्ट, अशोक साहू – लो किक, पुष्पराज – किक लाइट, कृष्णा डडसेना – लाइट कांटैक्ट, प्रभात साहू – लो किक, रमेश साहू – फुल कांटैक्ट, चाँद साहू -लो किक, संजय कुमार – किक लाइट एवं हेमंत कुमार – किक लाइट इवेंट्स में हिस्सा लेंगे।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित वरिष्ठ खिलाड़ी एवं रेफरीयो द्वारा सभी विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट,किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के-वन , म्यूजिकल फार्म्स एवं क्रिएटिव फार्म्स की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। साथ ही अंतराष्ट्रीय फेडरेशन द्वारा समय समय पर खेल के नियमो में जो बदलाव हुए हैं,उनकी जानकारी भी प्रतिभागियों को दी जाएगी।