Wednesday, October 15, 2025

सुव्यवस्थित मतदान हेतु मतदान अधिकारियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

Must Read

कोरबा 18 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशन में मतदान अधिकारी क्रमांक 02 और 03 को सुव्यवस्थित मतदान हेतु आयोग के नियमों एवं प्रावधानों की जानकारी मास्टर टेनर्स द्वारा प्रदान की जा रही है।
जिले के शासकीय ईव्हीपीजी कॉलेज और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा में विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु मतदान अधिकारी क्रमांक दो और तीन को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण दो पालियों में दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा निर्वाचन सामग्री प्राप्त करने, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को हैंडल करने ईव्हीएम को सीलिंग करने, प्रपत्रों को भरने एवं लिफाफा को सील करने, सामग्री को व्यवस्थित कर जमा करने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में शासकीय पीजी कॉलेज कोरबा में 661 में से 642 प्रशिक्षणार्थी और कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा में 629 में से 608 मतदान अधिकारी क्रमांक 02 उपस्थित थे। द्वितीय पाली में मतदान अधिकारी क्रमांक 03 के प्रशिक्षण में शासकीय पीजी कॉलेज कोरबा में 700 में से 667 प्रशिक्षणार्थी और कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा में 651 में से 631 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, अपर कलेक्टर श्री दिनेश कुमार नाग ने शासकीय ईव्हीपीजी कॉलेज में प्रशिक्षण का जायजा लिया।

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

अवैध वसूली के मामले में बांगो थाना टीआई समेत प्रधान आरक्षक हुए सस्पेंड, शिकायत के बाद एसपी की कार्रवाई –

(4बेबाक न्यूज़ टीवी) कोरबा : पुलिसिंग में कसावट और शिकायतों पर तत्काल एक्शन लेते हुए कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी...

More Articles Like This