Friday, April 11, 2025

लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) कोरबा (21) के प्रत्याशी राजकुमार दुबे ने प्रदेश अध्यक्ष की गरिमा मई उपस्थिति में भरा नामांकन,

Must Read

राजकुमार दुबे जी के नामांकन में प्रदेशध्यक्ष लो.ज.पा.(रा.) छ.ग. के श्री शरत पाण्डेय जी उपस्थित होकर अन्य कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर अपने सामने नामांकन पत्र दाखिल करवाया, एवं अग्रिम जीत की बधाई प्रेषित करते हुए हौसला अफजाई की, नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जब राजकुमार दुबे से हमारी टीम ने चर्चा की,तो वे जीत के प्रति काफी उत्साहित नजर आये,जिस तरह से राजकुमार दुबे के द्वारा कोरबा जिले के सभी संवेदनशील, जनहितैसी मुद्दों पर डटकर निर्भीकता पूर्ण आवाज उठाई जाती है,

और मुद्दों का हाल शासन /प्रशासन से निकलवाया जाता है, वह ऐसे मौके पर उत्साहित होने का बल प्रदान करता है, लोजपा रा.प्रत्याशी राजकुमार दुबे ने दो टूक शब्दों में जवाब देते हुए कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान “पद्म भूषण” सम्मानित के उस विचार के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं,जिसमें उन्होंने कहा था कि,


” मैं उस घर में दीपक जलाने चला हूं, जहां सदियों से अंधेरा है ” दुबे जी ने कहा कि हम किसी भी प्रत्याशी को अपना प्रतिद्वंद्वी नहीं मानते हैं, हमारे पास हमारे पार्टी की जो उच्च विचारधारा व सोच है, उसके सामने देश की कोई भी राजनीतिक पार्टी नहीं टिकती है, आज देश की सभी प्रमुख पार्टिया हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चिराग पासवान जी के उच्च विचार, राजनीतिक सोच, सभी भारतीय जनमानस के मुद्दों के प्रति संवेदनशीलता को देखते हुए, माननीय चिराग पासवान जी की तरफ टक- टकी लगाये देख रही हैं, जिसका लाभ हमें आने वाले चुनाव में निश्चित रूप से मिलेगा,

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

KORBA BREAKING NEWS: ACB ने रंगे हाथ दबोचा ASI को पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

कोरबा। कोरबा में एसीबी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है।जानकारी के मुताबिक प्रार्थी पंचराम चौहान...

More Articles Like This