Tuesday, October 14, 2025

राज्य निर्वाचन आयोग पहुंची शिकायत, शिक्षा विभाग में लंबे समय से जमे हैं अधिकारी, जांच में निर्वाचन अधिकारी को किया गुमराह…

Must Read

कोरबा जिले में लंबे समय से एक ही स्थान पर काबिज शिक्षा विभाग के अधिकारियों की हुई मुख्य निर्वाचन अधिकारी छत्तीसगढ़ को शिकायत

निर्वाचन अधिकारी को गुमराह कर रहे उनके अधीनस्थ जांचकर्ता एवं जिला शिक्षा अधिकारी – राजकुमार दुबे

प्रतीत होता है कि कोरबा जिले में निर्वाचन प्रक्रिया कुछ विशेष राजनीतिक पार्टी / राजनेता विशेष के इशारे पर काम कर रही है क्युकी विगत कई सालों से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कई अधिकारी व कर्मचारी आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी जमे हुए हैं, जिसकी शिकायत कई बार जिला स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी से किया जा चुका है, लेकिन जांच अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी गोल मोल कर आदर्श आचार संहिता को दरकिनार करते हुए लंबे समय से एक ही पद व स्थान पर जमे अधिकारियों व कर्मचारी का संरक्षण दे रहे है, जिससे आने वाले चुनाव में निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं दिख रही है, इसमें कहीं ना कहीं जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी वह कर्मचारी पर की गई शिकायतों की जांच करने वाले अधिकारी कहीं ना कहीं जिला निर्वाचन अधिकारी /कलेक्टर कोरबा को गुमराह कर रहे हैं, और जिला निर्वाचन अधिकारी/कलेक्टर भी उनके झांसे में आ गए हैं,

ऐसा प्रतीत हो रहा है, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कोरबा एवं करतला विगत कई सालों से अपने पद पर एक ही जगह पर जमे हुए हैं, और कहीं ना कहीं जिला शिक्षा अधिकारी जो भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है, अपनी आर्थिक स्थिति इन्हीं लोगों के सहयोग से मजबूत कर रहा है, ऐसा प्रतीत होता है, तमाम शिकायत एवं आरोप के बाद भी अधिकारी व कर्मचारी का एक ही जगह जमा रहना भी कहीं ना कहीं निर्वाचन प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करता है, क्योंकि दोनों विकास खंड शिक्षा अधिकारी के अधीनस्थ में हजारों शिक्षक कार्य कर रहे हैं, और उन्ही शिक्षकों की ड्यूटी निर्वाचन में लगी है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है, कि कहीं ना कहीं इन्हीं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के भरोसे कुछ विशेष पार्टी व राजनेता विशेष के पक्ष में मतदान को संपन्न कराने की तैयारी जिला प्रशासन/जिला निर्वाचन कोरबा कर रहा है, लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) कोरबा के जिला अध्यक्ष के द्वारा की गई शिकायत के निराकरण के नाम पर षडयंत्र पूर्वक कुछ अधिकारी व कर्मचारी तथ्य विहीन कंडिका लिखकर आरोपियों को बचाने का कार्य किए हैं, दुबे जी ने पारदर्शी व निष्पक्ष पूर्ण कार्यवाही न होने से व्यथित होकर राज्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहब कंगाले के कार्यालय में लिखित शिकायत मय प्रमाण सहित पेश की है,और कार्यवाही की मांग की गई है, राजकुमार दुबे ने कहा कि यदि तत्काल कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई तो इसकी शिकायत राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग भारत सरकार से भी की जाएगी, आखिर जिला शिक्षा अधिकारी वह जिला निर्वाचन अधिकारी/कलेक्टर कोरबा कई सालों से एक ही पद और स्थान पर जमे अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्वाचन से अलग क्यों नहीं कर रहा है या उनका अन्यत्र हस्तांतरण क्यों नहीं किया जा रहा है,यह समझ के पड़े हैं, और निर्वाचन प्रक्रिया पर सवाल भी खड़ा करता है,

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

अवैध वसूली के मामले में बांगो थाना टीआई समेत प्रधान आरक्षक हुए सस्पेंड, शिकायत के बाद एसपी की कार्रवाई –

(4बेबाक न्यूज़ टीवी) कोरबा : पुलिसिंग में कसावट और शिकायतों पर तत्काल एक्शन लेते हुए कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी...

More Articles Like This