Thursday, November 21, 2024

राज्य के बाहर अध्यनरत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति हेतु 13 मई तक जमा करना होगा दस्तावेज

Must Read

कोरबा 11 मई 2023/ छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर (छत्तीसगढ़ निवासी) शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आई.टी. आई एवं डाईट आदि में अध्ययनरत विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया है कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (राज्य के बाहर) वर्ष 2022-23 अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मई निर्धारित की गई थी। संस्था द्वारा राज्य के बाहर अध्ययनरत् कुछ छात्र छात्राओं के सत्यापित मूल आवेदन जिला कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया गया है। जिसके कारण छात्रवृत्ति स्वीकृति की कार्यवाही जिला स्तर पर लंबित हो रही है। उक्त संबंध में जिन छात्र-छात्राओं का मूल आवेदन (हार्ड कॉपी) कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है उक्त संस्था एवं छात्र 13 मई तक सत्यापित सम्पूर्ण दस्तावेज कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा जिला – कोरबा (छ0ग0) में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि समयावधि में शासन द्वारा संचालित इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्रदाय किया जा सकें।

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

जिले की सभी आंगनवाड़ी रही प्रभावित ,कोरबा जिला की आंगनबाड़ी कर्मी आज रही हड़ताल पर,,

आज दिनांक 8 नवंबर 2024 को कोरबा जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपनी पुरानी मांगों को लेकर आईटीआई...

More Articles Like This