Friday, April 18, 2025

पूरे जिले में धड़ल्ले से चल रहा रेत का अवैध कारोबार प्रशासन मौन या खेल कमीशन का

Must Read

कोरबा जिले के नगरीय निकाय से लेकर ग्रामीण अंचल तक लगभग सभी नदी नालों से रात दिन अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन रात दिन अनवरत जारी है, लेकिन खनिज अधिकारी और उनकी टीम केवल ऑफिस में बैठकर कूलर की हवा खा रहे हैं, और उच्च पदस्थ अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं, कोरबा ब्लॉक के कोलगा गांव के समीप बहने वाले नाले से अगल बगल ट्रेडर्स का काम करने वाले दुकानदार धड़ल्ले से बालू का अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर रहे हैं, जबकि ट्रैक्टर चलाने वाला ड्राइवर भी बिना लाइसेंस का है, और बिना नंबर ट्रैक्टर वाहन चलाते हुए अवैध रेत खनन/ परिवहन का कार्य कर रहा है

अगर कोई अनहोनी होती है, तो जी आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा, आप भी देखें किस तरह बिना लाइसेंस का ड्राइवर धड़ल्ले से ट्रैक्टर पर अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन कर रहा है, यह सब कार्य गांव के छुट – पुट नेताओं के सानिध्य में एवं विभागीय अधिकारियों के सानिध्य में लगातार चल रहा है,

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

अवैध वसूली के मामले में बांगो थाना टीआई समेत प्रधान आरक्षक हुए सस्पेंड, शिकायत के बाद एसपी की कार्रवाई –

(4बेबाक न्यूज़ टीवी) कोरबा : पुलिसिंग में कसावट और शिकायतों पर तत्काल एक्शन लेते हुए कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी...

More Articles Like This