एक सप्ताह पहले प्रकाश में आए दीपका के ट्रेवल्स संचालक कमलेश जायसवाल के आत्महत्या में आया नया मोड़ पीड़ित पत्नी ने कहा ससुर,जेठ,सास एवं ननद ने किया है मेरे पति की हत्या, षडयंत्र पूर्वक आत्महत्या का दे रहे हैं रूप, दीपका पुलिस की भूमिका भी संदेश के घेरे में
सुभाष ब्लॉक कोरबा के आरती जायस्वाल की शादी फरवरी 2022 में प्रगति नगर दीपका के भागीरथी जायसवाल के पुत्र कमलेश जायसवाल से सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुई थी, कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चला लेकिन उसके बाद आरती जयसवाल को पति सहित पूरे ससुराल वाले तरह-तरह से यातनाएं देने लगे जिससे तंग आकर आरती जयसवाल ने सामाजिक स्तर पर एवं रिश्तेदारों के मध्य शिकायत की जिस पर कुछ दिन के लिए फिर आरती को ससुराल वाले ले गए लेकिन कुछ दिन बाद ही मारपीट करते हुए यातनाएं देना शुरू कर दिया जिसके बाद आरती की तरफ से दीपका थाना में शिकायत दर्ज कराई गई कार्यवाही न होने की स्थिति में महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई गई जब वहां भी कोई न्याय नहीं मिला तो पुलिस अधीक्षक कोरबा से शिकायत की गई तब जाकर जांच शुरू हुई और आरती के ससुराल पक्ष वालों को बुलाकर CSP दर्री ने समझाते हुए सख्त हिदायत दिया कि यदि आरती को घर ले जाकर पुन: सताया गया तो ठीक नहीं होगा
इसके बाद कमलेश जायसवाल ने 07/01/2024 को अपने द्वारा एक भाड़े का मकान लेकर उसमें अपनी पत्नी आरती जयसवाल को लेकर गया, जिस पर कमलेश जायसवाल के परिवार वाले नाराज होकर रात में ही कमलेश जायसवाल को घर पर बुलाया,,उसकी पत्नी के अनुसार सभी परिवार वाले मिलकर मेरे पति कमलेश जायसवाल की हत्या कर दिए और हत्या को आत्महत्या में तब्दील करने के लिए पूरे जी जान से लग गए, पीड़िता आरती जयसवाल के अनुसार दीपका पुलिस थाने में पदस्थ रामबाबू चौहान के द्वारा आरोपियों का पक्ष लेते हुए आरती जयसवाल को एवं उसके परिवार के साथ कई बार धक्का – मुक्की, मारपीट गाली – गलौज किया गया है, अब देखना है कि जब पीड़िता आरती जयसवाल स्वयं जाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्वयं लिखित शिकायत पत्र देते हुए अपने पति की हत्या का आरोप अपने ससुर, सास,जेठ,ननद पर हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है और अपनी और अपनी दूधमुही बच्ची की सुरक्षा की भी मांग की है,