Saturday, May 10, 2025

नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज
जिला स्तरीय कार्यक्रम सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में सुबह 7 बजे से

Must Read

कोरबा 20 जून 2023/एक विश्व एक स्वास्थ्य’ थीम के आधार पर जिलें में योग संबंधी आवश्यक तैयारी आयुष विभाग, नगर निगम, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग के संयुक्त दायित्व में किया गया है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जिले के समस्त ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों में योग कार्यक्रम को कराने के निर्देश दिए। जिले में मुख्य योग कार्यक्रम सीएसईबी फुटबॉल ग्राउण्ड में सुबह 7 से 8 बजे तक आयोजित होगा। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया जाएगा। इस संबंध में आवश्यक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
कलेक्टर श्री झा ने सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों सहित पूरे जिलेवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

अवैध वसूली के मामले में बांगो थाना टीआई समेत प्रधान आरक्षक हुए सस्पेंड, शिकायत के बाद एसपी की कार्रवाई –

(4बेबाक न्यूज़ टीवी) कोरबा : पुलिसिंग में कसावट और शिकायतों पर तत्काल एक्शन लेते हुए कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी...

More Articles Like This