कोरबा। जेल से छुड़वाने के नाम पर 74 वर्षीय बुजुर्ग से 1 लाख 25 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी का आरोप सहजादा खान उर्फ राजू खान पर लगा है, जिसने खुद को बड़े पुलिस अधिकारियों और न्यायाधीशों का करीबी बताकर फरियादी से पैसे ऐंठ लिए। अब ठगी का शिकार हुए बुजुर्ग ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ने यह भी बताया कि आरोपी खुद को पूर्व मंत्री कवासी लखमा का करीबी बताता है, जिससे वह लोगों को झांसे में लेता है।

बेटे को जेल से छुड़ाने का दिया झांसा
शिकायतकर्ता घसिया धोबी (74 वर्ष) निवासी सुखरीखुर्द, थाना उरगा ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा दाऊलाल उर्फ कुसया बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत कोरबा जेल में बंद है। अगस्त 2024 में आरोपी सहजादा खान उर्फ राजू खान उनके घर पहुंचा और कहा कि वह भी जेल में उनके बेटे के साथ था। उसने खुद को कोरबा के जजों और बड़े पुलिस अधिकारियों का करीबी बताते हुए कहा कि वह 1.25 लाख रुपये में घसिया धोबी के बेटे को जेल से छुड़वा सकता है।

फिर बंद कर लिया फोन, हुआ फरार
शिकायतकर्ता ने जब बार-बार अपने बेटे की रिहाई के बारे में पूछा तो आरोपी उसे टालता रहा। बाद में फरियादी को जानकारी मिली कि न्यायालय ने उसके बेटे को सजा सुना दी है और जेल से रिहाई की कोई प्रक्रिया नहीं हुई थी। जब फरियादी ने सहजादा खान को फोन करना शुरू किया, तो उसने बात करना बंद कर दिया और बाद में उसका फोन भी बंद हो गया।


पुलिस से न्याय की गुहार
अब घसिया धोबी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर आरोपी सहजादा खान उर्फ राजू खान निवासी गेवरा बस्ती, कुसमुंडा, कोरबा (हाल मुकाम चिल्हाटी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मोपका, बिलासपुर) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और अपने पैसे वापस दिलाने की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की संभावना है