Thursday, November 21, 2024

जिले में 11 व्यक्तियों ने लिए नामांकन पत्र, 15 अभ्यर्थियों ने जमा किए नाम-निर्देशन पत्र

Must Read

कोरबा विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत कोरबा जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज कुल 11 नाम निर्देशन पत्र खरीदे गए। आज नाम निर्देशन क्रय करने वालों की संख्या विधानसभा क्षेत्र रामपुर से 02, कोरबा के लिए 03, कटघोरा से 02 तथा पाली तानाखार से 04 व्यक्तियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिया गया।


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार की देखरेख तथा दिशा निर्देशन में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा नामांकन प्रक्रिया की कार्यवाही प्रारंभ की गई। आज कुल 11 नाम निर्देशन पत्र निर्वाचन कार्यालय से क्रय किया। साथ ही जिले में आज 15 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किया। नामांकन जमा करने वाले अभ्यर्थियों में कोरबा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी से श्री २ात्रुघन साहू एवं श्री विशाल केलकर, बहुजन समाज पार्टी से श्री धनंजय चंद्रा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से श्री योगेश कुमार साहू, भारतीय जनता पार्टी से श्री लखन लाल देवांगन ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

इसी प्रकार कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय से श्री प्रकाश दास महंत, आम आदमी पार्टी से श्री चंद्रकांत डिक्सेना, बहुजन समाज पार्टी से श्री सत्यजीत एवं भारतीय जनता पार्टी से श्री प्रेमचंद पटेल ने नामांकन दाखिल किया। रामपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय से श्रीमती सुनीता देवी कंवर, बहुजन समाज पार्टी से श्री जगत राम तथा भारतीय जनता पार्टी से श्री ननकीराम कंवर ने नामांकन दाखिल किया। पाली-तानाखार क्षेत्र से गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी से श्री तुलेश्वर सिंह मरकाम

, निर्दलीय से श्री आनंद कुमार तंवर एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्रीमती दुलेश्वरी सिदार ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इस प्रकार अब तक जिले में कुल 64 व्यक्तियों ने नाम-निर्देशन पत्र लिए हैं। कुछ अभ्यर्थियों ने पूर्व दिनांक में भी नामांकन पत्र जमा किया है।

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

जिले की सभी आंगनवाड़ी रही प्रभावित ,कोरबा जिला की आंगनबाड़ी कर्मी आज रही हड़ताल पर,,

आज दिनांक 8 नवंबर 2024 को कोरबा जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपनी पुरानी मांगों को लेकर आईटीआई...

More Articles Like This