Thursday, November 21, 2024

जवाहर उत्कर्ष योजनांतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 27 अगस्त को काउंसलिंग आयोजित

Must Read

कोरबा 24 अगस्त 2023/आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग इंद्रावती भवन नवा रायपुर के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए 27 अगस्त 2023 को काउंसलिंग का आयोजन किया गया है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा ने बताया कि उक्त योजनांतर्गत विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु पूर्व आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर जिला स्तरीय मेरिट सूची तैयार की गई है। वर्ष 2023-24 में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु 27 अगस्त 2023 दिन रविवार को कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास में सुबह 11 बजे से 01 बजे तक काउंसलिंग आयोजित है। इस हेतु जिला स्तर पर समिति गठित की गई है। यह काउंसिलिंग राज्य स्तर को प्रेषित मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के नोटिस बोर्ड में उक्त सूची का अवलोकन कर सकते हैं।

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

जिले की सभी आंगनवाड़ी रही प्रभावित ,कोरबा जिला की आंगनबाड़ी कर्मी आज रही हड़ताल पर,,

आज दिनांक 8 नवंबर 2024 को कोरबा जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपनी पुरानी मांगों को लेकर आईटीआई...

More Articles Like This