Friday, April 18, 2025

जगदलपुर,डीजल से भरा ट्रक पलटी, NH 30 पे डीजल लूटने के लिए मची होड़

Must Read

(4बेबाक न्यूज़ टीवी) :- बस्तर के कोड़ेनार इलाके में NH 30 पर डीजल से भरा टैंकर पलट गया. टैंकर पलटते ही डीजल लूटने की होड़ मच गई. इस घटना से नेशनल हाइवे में घंटो तक जाम लगा रहा. देखते ही देखते आसपास के लोगों ने अपने पास रखे बर्तन, जर्किंग, डिब्बे सभी लेकर वाहन के पास पहुंचे, डीजल लूटने की होड़ मच गई.

इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. लेकिन आसपास के लोगों ने और राहगीरों ने हजारों लीटर डीजल लूट लिया. कोड़ेनार के पास अंधा मोड़ होने के चलते वाहन तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके बाद डीजल लूटने की होड़ मच गई.

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

अवैध वसूली के मामले में बांगो थाना टीआई समेत प्रधान आरक्षक हुए सस्पेंड, शिकायत के बाद एसपी की कार्रवाई –

(4बेबाक न्यूज़ टीवी) कोरबा : पुलिसिंग में कसावट और शिकायतों पर तत्काल एक्शन लेते हुए कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी...

More Articles Like This