Friday, April 11, 2025

छत्तीसगढ़: प्रियदर्शनी बैंक घोटाला के आरोपी ब्रांच मैनेजर से पुलिस ने 8 घंटे तक की पूछताछ, आरोपी ब्रांच मैनेजर से कल फिर होगा सवाल जवाब…

Must Read

रायपुर. छत्तीसगढ़ के चर्चित प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले की जांच अब फिर शुरु हो गई है. आरोपी ब्रांच मैनेजर उमेश सिन्हा से आज कोतवाली पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस के 3 अधिकारियों ने 8 घंटे तक उनसे 15 बिंदुओं पर पूछताछ की. उमेश सिन्हा ने पुलिस के सवालों के कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए. इस मामले में पुलिस मंगलवार को भी उनसे पूछताछ करेगी.रायपुर स्थित सहकारी बैंक इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक में 2006 में यह घोटला सामने आया था. करीब 28 करोड़ के इस घोटाले में बैंक मैनेजर सहित संचालक मंडल के सदस्‍यों जिनमें ज्‍यादार महिलाएं शामिल थी, उन्‍हें आरोपी बनाया गया था. इसमें तत्‍कालीन सरकार के मंत्रियों और कुछ अफसरों का भी नाम आया था.पिछली सरकार के कार्यकाल में जब पुलिस ने इस मामले की चार्जशीट कोर्ट में पेश की तो उसमें नार्को टेस्‍ट का जिक्र ही नहीं किया था, जबकि इस टेस्‍ट में कई बड़े नामों का जिक्र था. इसी वजह से राज्‍य में सत्‍ता बदलने के बाद सरकार ने मामले की फिर से जांच करने की कोर्ट से अनुमति मांगी थी. वहीं अब कोर्ट में इस मामले की जांच की अनुमति दे दी है.आपको बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने वर्ष 2013 में बैंक के तत्कालीन मैनेजर के नार्को टेस्ट की सीडी को सार्वजनिक किया था. सीडी में मैनेजर ने डॉ. रमन सिंह, अमर अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत और रामविचार नेताम को एक-एक करोड़ रुपये बांटने का दावा किया था. इस खुलासे के बाद बघेल ने मुख्यमंत्री सहित पूरे मंत्री परिषद को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की मांग की थी.

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

KORBA BREAKING NEWS: ACB ने रंगे हाथ दबोचा ASI को पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

कोरबा। कोरबा में एसीबी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है।जानकारी के मुताबिक प्रार्थी पंचराम चौहान...

More Articles Like This