(4बेबाक न्यूज़ टीवी) कोरबा– कोरबा शहर से सटे ग्राम पंचायत भूलसीडीह में विगत 15 सालों से जुगुतराम ने संभाल रखी थी सत्ता 15 साल में तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद जुगुत राम अपने जुगाड़ के बल पर सत्ता का सुख भोगते रहे, 15 सालों में नहीं हो सका भूलसीडीह पंचायत का विकास अंततः ग्राम पंचायत की जनता का सरपंच जुगुत राम से मोह भंग हो गया, और जनता लगभग गुस्से के मूड में आकर पूरा तख्त को पलट दिया, जनता को इंजोर सिंह में गांव का उजियारा दिखा, ग्राम पंचायत भूलसीडीह के नए सरपंच अपने प्रतिद्वंदी जुगुतराम को लगभग 295 वोटो से शिकस्त दिया,इंजोर सिंह को लगभग 618 वोट प्राप्त हुए, जबकि पूर्व सरपंच जुगुतराम को लगभग 323 वोट ही मिले,

नव निर्वाचित सरपंच इंजोर सिंह को जिताने में मो. उस्मान कुरैशी उर्फ चुन्नू कुरैशी एवं नोहर लाल साहू उर्फ बड़े साहू के टीम की रणनीति पूरी तरह से सफल रही,