Friday, April 18, 2025

खसरा रकबा की नवीनीकरण के लिए कोरबा एसडीएम कार्यालय के दरवाजे के बाहर सोया युवक

Must Read

कोरबा:- (4बेबाक न्यूज़ टीवी), अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं तहसील कार्यालय कोरबा में एसडीएम श्रीमती सीमा पुष्पा पात्रे के कक्ष के बाहर संजय कुमार सोनवानी पिता पंचू जगदल्ला चांपा का निवासी, खसरा रकबा की नवीनीकरण के लिए अपने हाथ में एक आवेदन पत्र लेकर सोया हुआ था जब पुलिसकर्मी उसके पास पहुंचे और उसे जमीन से उठाया तो पुलिसकर्मियों से यह पूछ रहा था की मैं क्या किया हूं मुझे मैडम से मिलना है

उक्त व्यक्ति के द्वारा कोरबा एसडीएम से निवेदन करते हुए आवेदन में यह लिखा है कि मैं बरीडी में 10 डिसमिल जमीन लिया था जिसका पर्ची पट्टा तथा रजिस्ट्री पेपर मेरे पास है पंचसाला नकल भी है मगर किसी कारण व नक्शा ऑनलाइन नहीं दिखा रहा है जिसका खसरा नंबर 1173/22 बाय सन 2008 में लिया गया था।

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

अवैध वसूली के मामले में बांगो थाना टीआई समेत प्रधान आरक्षक हुए सस्पेंड, शिकायत के बाद एसपी की कार्रवाई –

(4बेबाक न्यूज़ टीवी) कोरबा : पुलिसिंग में कसावट और शिकायतों पर तत्काल एक्शन लेते हुए कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी...

More Articles Like This