कोरबा(4बेबाक न्यूज़ टीवी):-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ ,वार्ड एवं जोन स्तर पर कांग्रेसियों को चुनाव के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि विपक्षी दलों द्वारा फैलाये जा रहे भ्रामक प्रचार पर वार किया जा सके। आज कोरबा विधानसभा क्षेत्र के बूथ, वार्ड एवं जोन स्तर के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर रखा गया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल जुड़ कर उपस्थित प्रशिक्षण सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा जनता के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है और उन्हे गुमराह किया जा रहा है। हम विपक्षी दलों के भ्रामक प्रचार को कामयाब नही होने देंगे और सोशल मीडिया और मैनेजमेंट को बूथ स्तर तक मजबूत बनाकर हम उन पर वार करेंगे और जनता को बतायेंगे कि साढ़े चार साल में हमारी सरकार ने योजनाओं को धरातल पर लाकर दिखाया, जिससे प्रदेश की चारोओर खुशहाली की बयार चल पड़ी है।
उन्होने भाजपा के 15 साल के कार्यकाल को लूट का कार्यकाल बताया और कहा कि आज गांव, गरीब, किसान सबकी समृद्धि बढ़ी है और सभी खुशहाल हैं। हमें प्रदेश सरकार की योजनाओं को घर-घर जाकर प्रचार करना है और जनता को गुमराह नही होने देना है ।
राजस्व मंत्री एवं कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि न्याय योजनाओं से सबको न्याय मिला और भूपेश सरकार ने गांव गांव में रोजगार का सृजन कर महिला सशक्तिकरण को बल दिया। यह ऐसी सरकार है जो गोबर और गौ-मूत्र को खरीदकर आम जनता को खुशहाल बना रही है। छ.ग. सरकार की योजनाएं देश में मॉडल बनकर उभरी हैं। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता संगठन में रीढ़ की हड्डी का काम करता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोरबा विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी, बूथ, वार्ड एवं जोन स्तर के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और चुनाव मैनेजमेंट के गुर सीखे। ब्रम्हदेव ठाकुर ने कांग्रेस के इतिहास पर प्रकाश डाला। बृजेश शर्मा ने बुथ प्रबंधन पर प्रकाश डाला। वीरेन्द्र शुक्ला ने सोशल मीडिया के उपयोग के तरीके बताएं। अपराजित तिवारी ने बीजेपी व आरएसएस के गलत नीतियों को बताया। जिशाक अहमद ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के महत्वपूर्ण व जनहितैषी योजनाओं को बताया।
प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से राजकिशोर प्रसाद, श्याम सुंदर सोनी, सुरेन्द्र जायसवाल, सपना चौहान, सत्येन्द्र वासन, धुरपाल सिंह कंवर, कुसुम द्विवेदी, राकेश पंकज, विकास सिंह, प्रदीप पुरायणे, पार्षद रवि चंदेल, धरम निर्मले, संतोष लांझेकर, रूपा सिंह, दिनेश सोनी, सुनीता मुकेश राठौर, सुकसागर निर्मलकर, अनुज जायसवाल, राजेन्द्र सुर्यवंशी, प्रदीप राय, गीता बद्री किरण, सुनील पटेल, रोपा तिर्की, मस्तुल कंवर, बसंत चन्द्रा, कृपाराम साहू, देवीदयाल सोनी, शैलेन्द्र सिंह, एस. मुर्ति, महेश अग्रवाल, अजय जायसवाल, अवधेश सिंह, रूपा मिश्रा, आरिफ खान, रामगोपाल यादव, बच्चु मखवानी, सनतदास दीवान, आशीष अग्रवाल, दुष्यंत शर्मा, राजेन्द्र तिवारी, जयप्रकाश अग्रवाल, भुनेश्वर राज, चन्द्र कुमार निर्णेजक, विनित एक्का, राजू बर्मन, आनंद पालीवाल, विजय अग्रवाल, अरूण यादव, मनीराम साहू, पुराणदास महंत, गजानंद साहू, रश्मि सिंह, रूबी तिवारी, नारायण कुर्रे, बृजभूषण प्रसाद, अशोक लोध, राकेश यादव, देवीदयाल तिवारी, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, रमेश नवरंग, हाजी इकबाल दयाला, आर.के. नामदेव, जयपाल सिंह, केशर सिंह राजपूत, रतन यादव, गोपाल कुर्रे, यशवंत चौहान, भुनेश्वर दुबे, छतपाल सिंह, मनकराम साहू, मिर्जा तस्लीम बेग, कुलदीप चन्द्रा, परदेश राम, राकेश देवांगन, कन्हैया राठौर, बद्री साहू, मुकेश लहरी, कुंजबिहारी साहू, चन्द्र कुमार पाण्डेय, बी. लकड़ा, ए. टोप्पो, एम. कुजुर, अश्वनी पटेल, मोहित चन्द्रा, बिसाहू दास, सुनील निर्मलकर, बंटी अग्रवाल, दर्शन दीवान, दिपक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, ए.डी. जोशी, गिरधारी बरेठ, सीताराम चौहान, मुख्तार अलि, रामनरायण साहू, मोहित चन्द्रा, अमीन अंसारी, अमीत सोनी, रामकुमार राठौर, अनवर रजा, संजीव अग्रवाल, देवकीनंदन सिंह, अब्दुल अजीज खान, मंशादास, अभिनव तिवारी, जगन्नाथ थवाईत, माखन पालेकर, सिकंदर मेमन, मोहन लाल केशरी, ओम पटेल, गायत्री नायक, नंदा फड़तरे, तुलसी केंवट, आशा जोशी, माधुरी धु्रव, शशी अग्रवाल, सुनीता तिग्गा, मनीषा अग्रवाल, शबनम परवीन, सीमा कुर्रे, ज्योति राजपूत, शमशाद बेगम, मालती गभेल, इंदिरा नवरंग, राधा मेहरा, पुष्पा यादव, ममता अग्रवाल, झलकुंवर, सरस्वती कंवर, सावित्री राठौर, नफिसा हुसैन, नीशा अग्रवाल, हरनारायण राठौर, पवन विश्वकर्मा, डॉ. एल.पी. साहू, हरिशंकर कंवर, संजय कंवर, विवेक श्रीवास, कमलेश गर्ग, सत्यप्रकाश, अमरूदास महंत, ओमप्रकाश महंत, नुर आबदीन, सुनील ठाकुर, शालु पनरिया, ज्योति सहाू, लक्ष्मी मरकाम, अनिता राय, अकतरी बेगम, राजा क्षत्रीय, दीपक राठौर, प्रेमलता बंजारे, दिव्या चौहान, प्रभात कंवर सहित भारी संख्या में कोरबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलीत किया गया तत्पश्चात् राज्यगीत अरपा पैरी के धार और राष्ट्रगीत वंदेमातरम गाया गया। कार्यक्रम के अंत में सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं सपना चौहान ने अभार व्यक्त किया और राष्ट्रगान जन-गण-मन के साथ शिविर का समापन किया गया।