कोरबा। जिले में बदमाशों ने रविवार रात एक ठेका कंपनी के सुपरवाइजर को चाकू मारकर लूट लिया। तीन बदमाश रुपये, मोबाइल और बाइक छीनकर भाग निकले। सुपरवाइजर अपने काम पर जाने के लिए निकला था। इसी दौरान रास्ते में बदमाशों ने उसे रोका और मारपीट करने के बाद चाकू मार दिया। पैर में चाकू लगने से सुपरवाइजर घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात दीपका थाना क्षेत्र में हुई है। कोरबा शहर में 24 घंटे के दौरान यह दूसरी बड़ी वारदात है।
काम पर जाते समय बदमाशों ने रास्ते में रोका
जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर सिरकी निवासी श्रीराम कोहराम (32) कुसमुंडा स्थित शाह ट्रांसपोर्ट कंपनी में बतौर सुपरवाइजर काम करता है। रोज की तरह वह रविवार रात करीब 9 बजे ड्यूटी पर जाने के लिए बाइक पर निकला था। अभी वह कुसमुंडा-दीपका मार्ग पर गंगानगर के पास पहुंचा था कि सड़क किनारे खड़े तीन युवकों ने उसे जबरदस्ती रोक लिया। इसके बाद बाइक की चाबी निकाल ली। श्रीराम ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उससे मारपीट की और फिर चाकू निकालकर पैर में घोंप दिया।