कोरबा जिले में दिन रात अवैध गौण खनिज की तस्करी विभाग के संरक्षण में हो रही है कोरबा जिले के लगभग सभी नदी नालों से अवैध रेत का उत्खनन रेत माफिया एक सिंडिकेट के रूप में कर रहे हैं जिसमें कहीं ना कहीं खनिज विभाग उन्हें पूरी तरह से छूट दे रखा है
और कभी हो हल्ला अगर हो जाता है तो खानापूर्ति के लिए रेत माफियाओं से मिलकर उनकी रजामंदी के साथ कुछ प्रकरण अवैध परिवहन का बनाकर शिकायतों का इति श्री कर दिया जाता है जिस तरह से कोरबा जिले में अवैध रेत का सैकड़ों प्रकरण विभागों व थानों में दर्ज हैं उसके बाद भी संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही ना होना यह दर्शाता है कि कहीं ना कहीं रेत तस्कर की पहुंच बहुत ऊपर तक है जिसके कारण ही शायद जिले के अधिकारी सीधे रूप से कार्यवाही करने से बच रहे हैं
अगर जिले के चौक चौराहों व संस्थानों के सीसीटीवी फुटेज से ही जांच कर लिया जाए तो प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर और टिपर अवैध बालू का परिवहन करते हुए दिखेगा ऐसा नहीं है, कि यह केवल आम जनता को दिख रहा है यह पूरा अवैध कार्य पूरे शासन-प्रशासन मय खनिज विभाग को भी दिख रहा है लेकिन वह कहीं ना कहीं अपनी आंखें बंद कर रखी है, अवैध रेत के खनन और परिवहन के संदर्भ में लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष को जब इसका पता चला और खुद देखें और जब सहन करने की क्षमता खत्म हो गई तो दुबे जी ने कलेक्टर को पत्र सौंपते हुए जिला खनिज अधिकारी के ऊपर FIR करने की मांग कर डाली, और मांग भी जायज है क्योंकि जिन्हें अवैध रेत खनन परिवहन को रोकने की जिम्मेदारी है अगर वही आंखें बंद कर ले तो F.I.R. तो होना चाहिए ।
जब जिले में शासन और प्रशासन पूरी तरह से अवैध रेत परिवहन का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से संरक्षण करने लगे तो भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेश इंटक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अरशद लारी ने भी खनिज विभाग के ऊपर कार्यवाही करने की मांग कलेक्टर से की है, शिकायत किए 20 घंटा भी नहीं बीता होगा कि सुबह-सुबह ही सुनाई पड़ा कि एक टीपर ढेंगुर नाला पुल में अवैध रेत परिवहन करते हुए एक्सीडेंट हुआ है जिसमें ड्राइवर कई घंटों तक गाड़ी में फंसा रहा लेकिन संबंधित विभाग वह पुलिस किसी ने भी यह जाम आता हूं जहमत नहीं उठाएगी जब पूरे जिले में बालू के सभी घाट बंद है तो यह अवैध रेत किस आधार पर परिवहन हो रही है इससे भी कहीं ना कहीं विभागों की मिलीभगत की ओर इशारा करता है,
ऐसा नहीं है कि राजकुमार दुबे जी के द्वारा खनिज विभाग के विरुद्ध पहली बार शिकायत की गई है, इसके पहले भी कई शिकायत राजकुमार दुबे जी के द्वारा खनिज विभाग के विरुद्ध किया जा चुका है, लेकिन जब उचित कार्यवाही होते हुए नहीं देखी तो कलेक्टर से जिला खनिज अधिकारी पर एफ आई आर करने की मांग की है, और उन्होंने 4 बेबाक न्यूज़ टीवी को यह भी बताया है कि यदि एक सप्ताह के अंदर सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो पूरे जिले में हो रहे अवैध रेत के उत्खनन और परिवहन की शिकायत खनिज एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार के साथ-साथ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) को भी की जाएगी ।
लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के जिला अध्यक्ष राजकुमार दुबे के द्वारा जनदर्शन में दिया गया शिकायत पत्र को आप भी देखें
भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष अरशद लारी के द्वारा भी कोरबा कलेक्टर जनदर्शन में खनिज विभाग में हो रही खेला के संबंध में शिकायत किया गया था