कोरबा=(4बेबाक न्यूज़ टीवी) ग्राम पंचायत फुलसरी ब्लॉक कोरबा में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान (552001037) में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर पहुंच चुका है विगत कई वर्षों से हितग्राहियों को प्रत्येक माह अपने हक के खाद्यान्न से वंचित होना पड़ रहा है वही प्रधानमंत्री अनाज कल्याण योजना के चावल में हेरा फेरी के साथ सैकड़ों हितग्राहियों को पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा खाद्य विभाग के साथ-साथ निगरानी समिति एवं पीडीएस संचालक गरीबों के हक के खाद्यान्न की कालाबाजारी करके हो रहे है मालामाल,
आलम यह है कि गरीब भोले भाले आदिवासी अपने हक के खाद्यान्न के लिए आवाज उठाते हैं तो दुकान संचालक जो ग्राम पंचायत फुलसरी का सरपंच है उसके द्वारा भोले भाले आदिवासी हितग्राहियों को डराया धमकाया जाता है की अगर ज्यादा बात करोगे तो तुम्हारा राशन कार्ड निरस्त करवा दूंगा तथा हितग्राहियों के साथ गाली गलौज किया जाता है, ग्राम वासियों का कहना है कि पूर्व में भी शिकायत हुआ था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही ना होने के कारण सरपंच के हौसले बुलंद है
कोरबा जिला शासन-प्रशासन देश की सबसे बड़ी योजना खाद्य सुरक्षा योजना में सेंधमारी करने वाले अधिकारी / कर्मचारी, निगरानी समितियां चाहे वह जिला स्तर की हो, ब्लॉक स्तर की हो ,या दुकान स्तर की हो पूरी तरह निष्क्रिय भूमिका में नजर आ रही हैं तमाम शिकायतों के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही ना करना विभागीय शिथिलता की ओर इशारा करता है
ग्राम पंचायत फुलसरी सरपंच का बड़बोला पन है, जो यह कहते हुए नजर आया की भ्रष्टाचार कहां नहीं है तथा जिला प्रशासन कोरबा कलेक्टर के ऊपर भी भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया ।
4बेबाक न्यूज़ टीवी ग्राम पंचायत फुलसरी के भोले भाले आदिवासी हितग्राहियों के संपर्क में है,पीडीएस में हुवे भ्रष्टाचार की दस्तावेज इकट्ठा कर रही है, तथा सरपंच के द्वारा कोरबा कलेक्टर के ऊपर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाने वाला वीडियो के साथ दिनांक 26 जून 2023 जिला प्रशासन कलेक्टर महोदय को मैं प्रमाण के साथ दुकान में हो रहे भ्रष्टाचार के संबंध में पूरी वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए जांच कर भ्रष्टाचारियों पर एफ आई आर दर्ज कराने की मांग करेगी