Thursday, November 21, 2024


कोरबा:ग्राम रजगामार के सरपंच एवं सचिव द्वारा भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत के मामले में ग्रामीणों का लिया जाएगा बयान

Must Read

कोरबा 01 फरवरी 2023/जनपद पंचायत कोरबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रजगामार के सरपंच एवं सचिव के द्वारा व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायत के संबंध में ग्रामीणों का बयान लिया जाएगा। इस संबंध में 02 फरवरी को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत कार्यालय में ग्राम रजगामार के ग्रामीणों का अभिकथन-बयान दर्ज किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा ने बताया कि ग्राम रजगामार के जो भी ग्रामवासी उक्त शिकायत के संबंध में अपना अभिकथन-बयान दर्ज कराने के इच्छुक हैं, वे निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया की भ्रष्टाचार की प्राप्त शिकायत की सुनवाई के लिए गांव के सरपंच, उप सरपंच, सचिव, गांव के पूर्व सरपंच, सचिव सहित ग्रामीणों को जांच दल के समक्ष उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने की सूचना दी गई है।

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

जिले की सभी आंगनवाड़ी रही प्रभावित ,कोरबा जिला की आंगनबाड़ी कर्मी आज रही हड़ताल पर,,

आज दिनांक 8 नवंबर 2024 को कोरबा जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपनी पुरानी मांगों को लेकर आईटीआई...

More Articles Like This