Friday, April 18, 2025

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने भृत्य को किया निलंबित….

Must Read

जशपुर ,(4बेबाक न्यूज़ टीवी)। जिले के बगीचा तहसील कार्यालय में लम्बे समय से अनुपस्थित रहने, काम के प्रति लापरवाही बरतने और पक्षकारों के साथ अपशब्दों का प्रयोग करने वाले भृत्य को कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, उसे नोटिस जारी किया गया था। जिसका उसने जवाब नहीं दिया था. इसके साथ ही कई शिकायतें भी मिली थी।

बता दें कि, बगीचा तहसील में पदस्थ चपरासी प्रकाश दास महंत दूर-दराज से न्यायलयीन कार्य करवाने आए ग्रामीणों के साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार करता था। इतना ही महीने में एक दिन आकर एक ही बार मे हस्ताक्षर करने संबंधी शिकायत पर नोटिस जारी किया गया था।

चपरासी प्रकाश दास महंत नोटिस का जवाब न देकर नोटिस को फाड़कर फेंक दिया। लगातार लापरवाही बरते जाने पर भृत्य प्रकाश को जांच के बाद छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से कलेक्टर जशपुर डॉ रवि मित्तल ने निलंबित कर दिया है। निलंबन के अवधि पर भृत्य प्रकाश दास महंत को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

अवैध वसूली के मामले में बांगो थाना टीआई समेत प्रधान आरक्षक हुए सस्पेंड, शिकायत के बाद एसपी की कार्रवाई –

(4बेबाक न्यूज़ टीवी) कोरबा : पुलिसिंग में कसावट और शिकायतों पर तत्काल एक्शन लेते हुए कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी...

More Articles Like This