Saturday, July 27, 2024

सूरजपुर भैयाथान महाविद्यालय में मनाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

Must Read

सूरजपुर/03 अगस्त 2023/ पण्डित रविशंकर त्रिपाठी शासकीय महाविद्यालय भैयाथान के  सहायक प्राध्यापक श्री रामकुमार कुजूर की अध्यक्षता में तमदाता जागरूकता के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालयीन छात्र एवं छात्राएं मतदान करने से न छुटे तथा प्रचार-प्रसार में सहभागी बने।


श्री रामकुमार द्वारा छात्र व छात्राओं को मतदान सूची में अपना नाम दर्ज करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताया गया। मास्टर ट्रेनर एवं एनएसएस प्रभारी श्री चोल साल चेरवा ने महाविद्यालय के समस्त छात्र एवं छात्राओं को भारत निर्वाचन आयोग का शपथ दिलाया। शासकीय नवीन महाविद्यालय ओड़गी श्री रंजीत कुमार सातपूते ने छात्र-छात्राओं को  voter helpline, voterportel eci.gov.in, nvs portel एवं ऑफलाईन मोड में बीएलओ से सम्पर्क को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। समस्त छात्र एवं छात्राओं को मतदाता सूची में अपना और अपने परिवार के सदस्य जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो गई हो उनको मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया।


जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक दिलीप लकड़ा, हुलेश मांझी तथा कर्मचारी के.पी. गोस्वामी, माखनलाल पाटिल, घनष्याम सिंह, हुकुम साय पैकरा, संजीव कुमार विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

🚁लोक जनशक्ति पार्टी (रा.)के कोरबा, जिलाध्यक्ष राजकुमार दुबे नामांकन रैली के लिए हाजीपुर (बिहार) हुए रवाना,🚁

लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) छत्तीसगढ़ के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेशध्यक्ष माननीय शरत पांडेय जी के मार्गदर्शन में दो...

More Articles Like This