Sunday, March 16, 2025

सिविल सप्लाई जिला प्रबंधक के लापरवाही के कारण पीडीएस दुकानों में निर्धारित तिथि बीत जाने के बाद भी जुलाई माह का खाद्यान्न का भंडारण नहीं हुआ….

Must Read

सिविल सप्लाई कोरबा की जिला प्रबंधक की लापरवाही के कारण जून का पूरा माह बीत जाने के बाद भी जुलाई माह का खाद्यान्न पीडीएस दुकानों में नहीं पहुंच सका है जबकि दुकानों में भंडारण की तय तिथि 27.06.2023 तक निर्धारित की गई थी क्योंकि रिसदी रोड स्थित गोदाम में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बांटे जाने वाले आर आर सी (कॉमन) चावल लगभग खत्म हो गया है जिसके कारण पीडीएस दुकानों में भंडारा नहीं हो सका है लेकिन नान की प्रबंधक अपनी लापरवाही का ठीकरा नान ट्रांसपोर्ट पर फोड़ते हुए किस तरह नोटिस जारी किया है आप भी देखें जबकि गोदाम में ट्रांसपोटिंग करने के लिए चावल ही नहीं है

जब इसके परिपेक्ष में गोदाम प्रभारी से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने क्या कहा आप भी सुने।

सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन की जिला प्रबंधक के द्वारा किए जा रहे लापरवाही/अमिता भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए जिला प्रबंधक को निलंबित, या अन्यंत्र ट्रांसफर करने की मांग की है आवेदन की प्रति दुबे ने नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी एवं परिवहन प्रबंधक संचालक को भी व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की है।

सिविल सप्लाई की प्रबंधक के द्वारा किए जा रहे लापरवाही, अनियमितता एवं भ्रष्टाचार को कोई कैमरे में कैद ना कर सके जिसके कारण अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को मौखिक तुगलकी फरमान जारी कर किस तरह खौफ की छाया में रखी है आप खुद देखें

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

होली के दिन क्या ग्राम पंचायत भूसीडी के आश्रित ग्राम डुमाडी में युवक ने की खुदकुशी या युवक की हत्या कर लगा दिया गया...

ग्राम पंचायत भुलसीड़ीह के आश्रित ग्राम डुमाडी में दिनांक 14-02-2025 को होली के महापर्व के दिन सूत्रों से मिली...

More Articles Like This