Friday, January 24, 2025

“सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम जायसवाल जी के द्वारा राम भक्त हनुमान के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर किया जाएगा भोग प्रसाद का वितरण”

Must Read

राजलक्ष्मी डेरी के संचालक श्री राधेश्याम जयसवाल जी सर्वमंगला रोड कोरबा के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर भोग प्रसाद वितरण का आयोजन राम सागर पारा दलिया गोदाम कोरबा में रखा गया है, जहां शाम 4:00 से हनुमान जी की आरती पश्चात भोग भंडारे का वितरण रात्रि 8:00 बजे तक निरंतर चलता रहेगा, राधेश्याम जयसवाल जी ने आग्रह किया है, कि श्रीराम भक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर समय पर पहुंचकर आरती में शामिल हों,एवं भोग भंडारे का भी आनंद लें, राधेश्याम जायसवाल के द्वारा अभी तक हिंदू त्योहारों में लगभग सैकड़ो बार भोग भंडारे का आयोजन किया जा चुका है, और आगे प्रभु कृपा तक अनवरत चलता रहेगा, ऐसा संकल्प उनके द्वारा लिया गया है, राधेश्याम जयसवाल जी बालको एल्मुनियम कंपनी में एंप्लाइज के रूप में भी कार्य कर चुके हैं,, जयसवाल जी वर्तमान में डेरी संचालन के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते चले आ रहे हैं,

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

पूर्वांचल विकास समिति कोरबा के तत्वाधान में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन

4बेबाक न्यूज़ टीवी-कोरबा I मकर संक्रांति 14 जनवरी 2024 को वर्षों बाद CG,MP सहित देश के ख्याति पहलवानों का...

More Articles Like This