Wednesday, February 19, 2025

सखी निवास छात्रावास के संचालन हेतु अभिरूचि का प्रस्ताव आमंत्रित
इच्छुक आवेदक 19 मई 2023 तक कर सकते हैं आवेदन

Must Read

कोरबा 09 मई 2023/ कोरबा जिले अंतर्गत कामकाजी महिलाओं हेतु निर्मित सखी निवास छात्रावास के संचालन के लिए इच्छुक आवेदकों से अभिरूचि का प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। छात्रावास संचालन हेतु इच्छुक एनजीओ, महिला स्वसहायता समूह या पंजीकृत महिला संगठन 19 मई 2023 दोपहर 03 बजे तक प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदक अपना प्रस्ताव स्पीड पोस्ट, रजिस्टर पोस्ट या स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में आवेदन जमा कर सकते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिरूचि के लिए प्रस्तावित कार्य विवरण, अभिरूचि प्रस्ताव एवं शर्ते जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर प्रति आवेदन 500 रूपए 0235 सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण मद में चालान जमा कर आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। आवेदकों हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 17 मई 2023 शाम 5 बजे तक निर्धारित है। इसी प्रकार आवेदन पत्र मुहरबंद लिफाफे में जमा करने की निर्धारित तिथि 19 मई 2023 के दोपहर 3 बजे है एवं मुहरबंद लिफाफा 19 मई 2023 को शाम 4ः30 बजे खोली जाएगी।

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

ग्राम पंचायत भूलसीडीह में जुगुत राम का जुगाड़ हुआ फेल 15 साल का तिलिस्म टूटा…

(4बेबाक न्यूज़ टीवी) कोरबा- कोरबा शहर से सटे ग्राम पंचायत भूलसीडीह में विगत 15 सालों से जुगुतराम ने संभाल...

More Articles Like This