Saturday, July 27, 2024

शासकीय महाविद्यालय भैंसमा में स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Must Read

कोरबा 14 अगस्त 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार एवं जिला नोडल स्वीप व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विश्वदीप के मार्गदर्शन में श्रीमती सीमा पात्रे उप जिला निर्वाचन अधिकारी के सहयोग से स्व. प्यारे लाल कंवर शासकीय महाविद्यालय भैंसमा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अंतर्गत विगत दिवस प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से निर्वाचन की अनिवार्यता एवं विधानसभा निर्वाचन 2023 संबंधित प्रश्न पूछे गये। प्रतियोगिता में प्रश्नों के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों के बीच विधानसभा निर्वाचन 2023 एवं मतदान से संबंधित जागरूकता लाने का प्रयास किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने उपस्थित सभी लोगों को मतदान में सहभागिता हेतु अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के स्वीप प्रभारी श्री दीपेश कुमार ने बताया कि प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों के निर्वाचन संबंधी ज्ञान का आंकलन किया गया तथा उनमें कुशल मतदाता बनने हेतु ज्ञान, योग्यता एवं कौशल का विकास किया गया। उन्होंने बताया कि अपनी इस कौशल का प्रयोग हम अपने समाज के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकते है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (क्वीज) में महाविद्यालय के सतीश कुमार बी.एस.सी. (तृतीय वर्ष) वनेजा मुदलियार बी.कॉम. (तृतीय वर्ष) तथा सुमन कर्ष एम.कॉम. (तृतीय सेमेस्टर) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कृत हुए साथ ही उपस्थित अन्य छात्र-छात्राओं को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के अंत में महाविद्यालय के स्वीप नोडल ने मतदाता शपथ पत्र का वाचन कर उपस्थित सभी लोगों को संकल्प दिलाया।

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

🚁लोक जनशक्ति पार्टी (रा.)के कोरबा, जिलाध्यक्ष राजकुमार दुबे नामांकन रैली के लिए हाजीपुर (बिहार) हुए रवाना,🚁

लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) छत्तीसगढ़ के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेशध्यक्ष माननीय शरत पांडेय जी के मार्गदर्शन में दो...

More Articles Like This