Saturday, July 27, 2024

लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के कोरबा जिलाध्यक्ष राजकुमार दुबे ने की कलेक्टर से FIR दर्ज करने की मांग,

Must Read

राजकुमार दुबे (LJP-R.)ने नागरिक आपूर्ति निगम के गोदामों में फर्जी लैब टेस्टिंग रिपोर्ट तैयार करने का लगाया आरोप कहां जांच से हो गया है प्रमाणित,

लोक जनशक्ति पार्टी (रा.)के कोरबा जिला अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने कलेक्टर जनदर्शन में की नागरिक आपूर्ति निगम सिविल सप्लाई कोरबा एवं लैब टेक्नीशियन के ऊपर FIR दर्ज करने की मांग, क्योंकि नागरिक आपूर्ति निगम एवं लैब टेक्नीशियन के द्वारा बनाया गया फर्जी लैब टेस्टिंग रिपोर्ट, अमानक चावल को किया गया षडयंत्र पूर्वक मानक जांच के बाद पोल खुल चुकी हैं/साल 20- 21-22 में कोरबा और छुरी स्थित नान के गोदाम में मिलरों से घूस के रूप में मोटी रकम लेकर कस्टम मिलिंग के चावल जो BRLश्रेणी (ब्रोकन एवं डीसकलर की मात्रा निर्धारित मापदंड से अधिक) होने के बावजूद फर्जी तरीके से लैब टेस्टिंग रिपोर्ट तैयार कर के उसे मानक श्रेणी का बना कर गोदाम में भंडारण कराया गया और जब उसे PDS दुकानों के माध्यम से हितग्राहियों को वितरण के लिए भेजा गया ,तो काफी हो हल्ला पूरे जिले में हुआ जिसके बाद तत्कालीन कलेक्टर के द्वारा जांच टीम गठित कर पुरे गोदामों में रखे गए शासकीय चावल का लैब टेस्टिंग कराया गया,तो मात्र 2 गोदाम में ही लगभग 16001//बोरी अमानक चावल गोदामों के अंदर पाया गया जिसके बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए , क्योंकि राज कुमार दुबे एवं अन्य के द्वारा लगाए गए आरोप सही साबित हो गए, कलेक्टर ने तत्काल अमानक /BRL श्रेणी के चावल को तत्काल मिलरो को वापस कर उसके स्थान पर गुणवत्ता युक्त चावल लेने का आदेश दे दिया , इसी विषय पर राजकुमार दुबे के द्वारा कलेक्टर परिसर में 1 दिन का भूख हड़ताल/धरना किया गया था, और तब से लगातार शासन प्रशासन से मांग की जा रही है की ऐसे अपराधिक कृत्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर तत्काल एफ आई आर दर्ज की जाए //अब यह देखना है कि हर बार की तरह इस बार भी मामले को संवेदनशीलता के साथ जिम्मेदार अधिकारी लेते हैं या ठंडे बस्ते में डालकर पूरी प्रक्रिया को उलझा कर खत्म कर देते हैं,

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

🚁लोक जनशक्ति पार्टी (रा.)के कोरबा, जिलाध्यक्ष राजकुमार दुबे नामांकन रैली के लिए हाजीपुर (बिहार) हुए रवाना,🚁

लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) छत्तीसगढ़ के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेशध्यक्ष माननीय शरत पांडेय जी के मार्गदर्शन में दो...

More Articles Like This