Wednesday, November 6, 2024

रिंग रोड नकटीखार मैं हुई भीषण दुर्घटना दो युवक हुवे लहूलुहान..

Must Read

कोरबा (4बेबाक न्यूज़ टीवी):- नकटी खार गांव के पास रिंग रोड में रात्रि 9:30 बजे दो बाइक सवार दुर्घटना में से बुरी तरह घायल हो गए जिसे एंबुलेंस 108 के माध्यम से जिला अस्पताल कोरबा इलाज के लिए पहुंचाया गया है,प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कोई बड़ी गाड़ी इन्हें कट मारते हुए निकली है, जिसके कारण दोनों बाइक सवार आपस में भिड़ गए दोनों को बुरी तरह से चोटे आई हैं,

रामपुर चौकी सिविल लाइन थाना को जैसे ही दुर्घटना का पता चला तत्काल रामपुर चौकी में पदस्थ दुर्गेश राठोर एवं जितेंद्र जी मौके पर पहुंचकर तत्काल घायलों को जिला अस्पताल कोरबा पहुंचाने में मदद की जो काफी काबिले तारीफ रहा

रिंग रोड बाईपास में आए दिन दुर्घटना का डर बना रहता है, और दुर्घटनाएं होती रहती हैं ,उक्त मार्ग पर बड़े वाहन इतनी स्पीड से चलते हैं, की बाइक सवार जब तक समझते हैं तब तक एक्सीडेंट हो जाता है,इसका एक कारण विभिन्न प्लांटों से निकलने वाले राखड से लोड गाड़ियां राखड़ को उड़ाते हुए चलती हैं, जिससे बाइक सवार साइकिल सवार को सामने आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते दुर्घटना का यह भी एक मुख्य कारण बना हुआ है, कोरबा वासियों को इससे कब निजात मिलेगी यह समझ के परे हैं

खबर लिखने तक घायल युवकों की पहचान नहीं हो पाई है

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

SECLराजगामार खदान के गेस्ट हाउस का कुक कर रहा फर्जी नौकरी

आप लोगों को यह जानकर ताज्जुब होगा कि एसईसीएल के रजगामार एरिया में संचालित अंडरग्राउंड खदान के ओमपुर आवासीय...

More Articles Like This