मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने एक दिवसीय जिले के प्रवास के दौरान कलेक्टरेट कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया। जिला प्रशासन द्वारा स्थापित किए जा रहे छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा 10 फीट ऊंची है, जिसकी कुल लागत 10 लाख रुपये है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव, सांसद श्री दीपक बैज, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, विधायक श्री मोहित केरकेट्टा, श्री पुरुषोत्तम कंवर, संभागायुक्त श्री भीमसिंह, आईजी बीएन मीणा सहित अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।