Friday, March 28, 2025

प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 11 वीं में लेटरल एन्ट्री के माध्यम से प्रवेश
ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 06 जुलाई

Must Read

कोरबा 27 जून 2023/प्रयास आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 में कक्षा 11वीं की रिक्त सीटों पर लेटरल एन्ट्री के माध्यम से प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जून से 06 जुलाई रात्रि 12 बजे तक आमंत्रित की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी वेबसाइट https://eklavya.cg.nic/PRSMS/Student-Admission-Detail पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार 07, 08 एवं 09 जुलाई तथा प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 16 जुलाई दिन रविवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 01ः30 बजे निर्धारित की गई है।
सहायक आयुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा में शामिल होने हेतु अभ्यर्थी को कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। विद्यार्थी प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म निर्धारित समयावधि में भर सकते है। इन रिक्त सीटों पर प्रवेश प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। उक्त परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी www.eklavya.cg.nic.in का अवलोकन किया जा सकता है।

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

RTI कानून में बदलाव से सूचना का अधिकार हुआ कमजोर भ्रष्टाचारियों को मिलेगा राहत?

(4बेबाक न्यूज़ टीवी)-नई दिल्ली/रायपुर:- भारत में सूचना का अधिकार (RTI)अधिनियम 2005 को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है।...

More Articles Like This