
विकासखंड कोरबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकरी चोली में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान (552001058)की संचालन समिति आदिवासी सेवा सहकारी समिति भैसमा संलग्नी करण के आधार पर दुकान का संचालन कर रही है जिसमें कार्यरत गोवर्धन पटवा शासकीय खाद्यान्न के वितरण का कार्य कर रहा था जिसे गांव का ही pds हितग्राही शिवेंद्र सिंह के द्वारा मुझे जल्दी से राशन दिया जाए करके गाली गलौज करते हुए पीडीएस दुकान संचालक के साथ मारपीट किया गया है , जिस पर दुकान संचालक के द्वारा उरगा थाना में एफ आई आर संख्या 0130 (12/04/23) धारा 294, 323 के तहत दर्ज हुआ कराया है, जिस पर लोक जनशक्ति पार्टी (रा.)के कोरबा जिला अध्यक्ष राज कुमार दुबे ने खेद व्यक्त करते हुए शासन एवं प्रशासन से जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह शासकीय कार्यों में बांधा डालते हुए PDS दुकान संचालकों के साथ इस तरह का कृत्य ना कर सके,
