Friday, June 13, 2025

पीडीएस दुकान संचालक के साथ मारपीट मामले में राजकुमार दुबे ने जताया खेद,,

Must Read

विकासखंड कोरबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकरी चोली में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान (552001058)की संचालन समिति आदिवासी सेवा सहकारी समिति भैसमा संलग्नी करण के आधार पर दुकान का संचालन कर रही है जिसमें कार्यरत गोवर्धन पटवा शासकीय खाद्यान्न के वितरण का कार्य कर रहा था जिसे गांव का ही pds हितग्राही शिवेंद्र सिंह के द्वारा मुझे जल्दी से राशन दिया जाए करके गाली गलौज करते हुए पीडीएस दुकान संचालक के साथ मारपीट किया गया है , जिस पर दुकान संचालक के द्वारा उरगा थाना में एफ आई आर संख्या 0130 (12/04/23) धारा 294, 323 के तहत दर्ज हुआ कराया है, जिस पर लोक जनशक्ति पार्टी (रा.)के कोरबा जिला अध्यक्ष राज कुमार दुबे ने खेद व्यक्त करते हुए शासन एवं प्रशासन से जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह शासकीय कार्यों में बांधा डालते हुए PDS दुकान संचालकों के साथ इस तरह का कृत्य ना कर सके,

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

अवैध वसूली के मामले में बांगो थाना टीआई समेत प्रधान आरक्षक हुए सस्पेंड, शिकायत के बाद एसपी की कार्रवाई –

(4बेबाक न्यूज़ टीवी) कोरबा : पुलिसिंग में कसावट और शिकायतों पर तत्काल एक्शन लेते हुए कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी...

More Articles Like This