Friday, December 27, 2024

पर्यावरण प्रेमी आशुतोष पांडे जी(पर्यावरण बचाओ) वंदे भारत पदयात्रा करते अयोध्या से पहुंचे कोरबा

Must Read

कोरबा:- (४बेबाक न्यूज़ टीवी) पर्यावरण प्रेमी युवाआशुतोष पाण्डेय जी(4 दिसंबर2022) को पर्यावरण बचाओ के संकल्प के साथ बंदे भारत पदयात्रा करते हुए 2400 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए कोरबा जिले के कोरकोमा में जब प्रवेश किए तत्पश्चात 4 बेबाक न्यूज़ टीवी की टीम से चर्चा हुई जिस पर उन्होंने बताया की हम पर्यावरण की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या से यह संकल्प लेकर निकले हैं कि देश के 21 राज्यों का दौरा पैदल करते हुए स्कूलों में सेमिनार आयोजित कर बच्चों को इस मिशन में जोड़ने का काम कर रहे हैं और अभी तक 400 पौधों का रोपण स्वयं के पैसे से खरीद कर किए हैं हर प्रदेश के जिस जिले से होते हुए निकलते हैं वहां के जिलाधीश,वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा की जाती है एवं ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उन्हें पर्यावरण के प्रति सचेत किया जाता है ताकि आने वाले भविष्य में पर्यावरण के प्रति लोग अपनी जिम्मेदारी समझे क्योंकि क्रोना काल में सभी लोग या देख चुके हैं की ऑक्सीजन के बगैर लोग किस तरह तड़प तड़प कर मरे है ऑक्सीजन सिलेंडर 50 हजार से लेकर ₹100000 तक में बिका है,, समय रहते लोग पर्यावरण के प्रति सचेत नहीं हुए तो आने वाले समय में जिस तरह आज पानी बोतलों में भरकर बेचा जा रहा है उसी तरह ऑक्सीजन भी बोतलों में भरकर बेचा जाएगा , पांडे जी ने यह भी कहा की बढ़ती हुई महंगाई बड़े हुए गैस सिलेंडर के भाव भी कहीं ना कहीं पेड़ों की कटाई के जिम्मेदार हैं केंद्र व राज्य सरकार को इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है,

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

कोरबा (4बेबाक न्यूज़ टीवी)- आरोपी धीरज अग्रवाल की अग्रिम जमानत याचिका हुई खारिज… कोर्ट ने माना कि आरोपी को अग्रिम जमानत का लाभ देना...

आरोपी धीरज अग्रवाल के विरुद्ध थाना कुसमुंडा जिला -कोरबा (छत्तीसगढ़) के अपराध क्रमांक 378/24 अंतर्गत धारा3(5), 316(4) एवं 318(4)...

More Articles Like This