Saturday, July 27, 2024

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण हेतु यू-विन डिजिटल प्लेटफॉर्म किया गया है तैयार
जिले में 7 अगस्त से सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण 5.0 यू-विन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगा
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मैदानी अधिकारी और कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

Must Read

कोरबा 11 जुलाई 2023/ को-विन प्लेटफार्म की सफलता के बाद भारत सरकार ने अब पूरे राज्य में नियमित टीकाकरण के लिए यू-विन नामक सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (यू.आई.पी.) को डिजिटल बनाने का कार्यक्रम प्रारंभ किया है। जिससे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कार्ड ले जाना, अगली खुराक पर नजर रखने की जद्दोजहद और ऐसी अन्य परेशानिया खत्म हो सकती हैं। भारत सरकार द्वारा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण के लिए यू-विन डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। जिससे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कार्ड ले जाने, अगली खुराक पर नजर रखने सहित अन्य परेशानियां खत्म हो सकती हैं। यू-विन प्लेटफार्म का उपयोग प्रत्येक गर्भवती महिला को पंजीकृत करने, उनके प्रसव के परिणाम को रिकार्ड करने, प्रत्येक नवजात शिशु के जन्म को पंजीकृत करने, जन्म खुराक देने एवं उसके बाद समस्त टीकाकरण कार्यक्रमों के लिए किया जाएगा। यू-विन के माध्यम से समस्त गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं को नेमबेस्ड ट्रेकिंग किया जा सकेगा तथा समय पर पात्र लाभार्थियों को टीककरण करने में सहायता मिलेगी। इस प्लेटफार्म से लेफ्टआउट-ड्राप आउट शिशुओं की संख्या को कम किया जा सकता है। यू-विन के माध्यम से टीकाकरण के तुरंत बाद डिजिटल सर्टिफिकेट जारी हो जाता है। इस संबंध में विगत दिवस सीएमएचओ कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 07 अगस्त से शुरू होने वाले मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण इसी यू-विन प्लेटफार्म पर किया जाएगा। यू-विन पर गर्भवती महिला तथा शिशुओं का रिकार्ड ऑनलाइन उपलब्ध होगा। वर्तमान समय में टीकाकरण का रिकार्ड कागजी दस्तावेज में रखा जाता है। साथ ही इसके रख-रखाव में भी समस्या होती है। उन्होंने बताया कि यू-विन ऐप के उपयोग से इस प्रकार की सारी समस्याओं के निराकरण में सहायता मिलेगी। वैक्सीन पूरा होने पर सर्टिफिकेट आनलाईन कहीं भी कभी भी डाउनलोड किया जा सकेगा। इसे डिजिटल लॉकर में भी रख सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को टीकाकरण कार्ड आयुष्मान भारत खाते के पहचान पत्र से भी जुड़ेगा। सभी मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र के पास से डाटाबेस मौजूद होगा। इससे एक टीका किसी अस्पताल में लगने के बाद दूसर टीका राज्य के किसी अन्य अस्पताल में लगवाया जा सकता है। वैक्सीनेशन का एप्वाइंटमेंट भी ऑनलाईन होगा जिससे जच्चा एवं बच्चा को वैक्सीनेशन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पडेगा। अगले टीकाकरण की तारीख का एलर्ट भी रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर आएगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन की बुकिंग भी हितग्राही स्वयं यू-विन के माध्यम से uwinselfregistration.mohfw.gov.in साईट पर जाकर कर सकते हैं। शिशुओं के वैक्सीनेशन बुकिंग करने के लिए पालक को पहले अपने स्वयं को पंजीकृत करना होगा। उसके पश्चात् शिशु का रजिस्ट्रेशन करना होगा।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा एवं सीएमएचओ ने जिले के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा मितानिनों को निर्देशित किया है कि वे अपने कार्यक्षेत्र के समस्त गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं की समस्त जानकारी यू-विन ऐप मे संधारित करें तथा जिले के पात्र हितग्राहियों से अपील किए हैं कि वे गर्भवती महिलाएँ तथा शिशुओं का स्वयं से यू-विन ऐप में उपरोक्त साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

🚁लोक जनशक्ति पार्टी (रा.)के कोरबा, जिलाध्यक्ष राजकुमार दुबे नामांकन रैली के लिए हाजीपुर (बिहार) हुए रवाना,🚁

लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) छत्तीसगढ़ के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेशध्यक्ष माननीय शरत पांडेय जी के मार्गदर्शन में दो...

More Articles Like This