Saturday, July 27, 2024

दुर्ग में दो शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, नशे के कारोबारियों पर दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही…

Must Read

छत्तीसगढ़ दुर्ग, 27 जून (4बेबाक न्यूज़ टीवी)। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा (भापुसे) के मार्गदर्शन में नषे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देष प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय धु्रव एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग बैंकर वैभव रमणलाल (भापुसे) के मार्गदर्षन में दुर्ग सिविल टीम एवं थाना पुलगांव की एक संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम के द्वारा नषे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों, संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी एवं विषेष सुत्र भी लगाये गये थे। इस दौरान मुखबीर की सूचना मिली कि थाना पुलगांव के अंतर्गत ग्राम चंदखुरी रोड से होते हुये एक सफेद कार बालोद तरफ जाने वाली है जिसमें अवैध शराब भरी हुई है मामले की गंभीरता को देखते हुए बालोद पुलिस का भी सहयोग लिया गया एवं तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पहुंचकर बताये अनुसार संदिग्ध सफेद वेगनआर कार को रोकने का प्रयास किया गया गाड़ी के नहीं रूकने पर दुर्ग पुलिस द्वारा गाड़ी का पीछा कर गाड़ी ओव्हर-टेक कर सामने अड़ा कर रोका गया पुलिस को देखकर आरेापी भागने का प्रयास किये, जिसे तत्काल घेराबंदी कर दो आरेापियों को पकड़ा गया। कार की तलाशी लेने पर कार डिक्की और बीच वाली सीट में 25 पेटी गोवा अग्रेजी शराब एवं 05 पेटी राॅयल स्टेज अंग्रेजी शराब मिली। जिसमें कुल 1490 नग पौवा (268.2 बल्क लीटर) अंग्रेजी शराब कीमती 204000/रू. एवं एक सफेद रंग की बेगनआर कार क्रमांक सीजी 04 पीडी 6063 कीमती 700000रू.जप्त किया गया।

आरोपी को गिरफ्तार कर मौके पर थाना पुलगांव पुलिस के द्वारा आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई। इस संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रदीप सोरी- थाना प्रभारी पुलगांव, सउनि नरेन्द्र सिंह, प्र.आर. संतोष मिश्रा एवं दुर्ग सिविल टीम से, जावेद खान, किशोर सोनी, नासीर बक्स, गौर सिंह, कमलेश यादव, थाॅमसन पीटर, प्रशांत पाटणकर, भरथरी निषाद की उल्लेखनीय भूमिका रही एवं बालोद पुलिस के सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी, प्र.आर. भुनेश्वर मरकाम, आरक्षक राहुल मनहरे, योगेश सिन्हा का भी विशेष योगदान रहा।

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

🚁लोक जनशक्ति पार्टी (रा.)के कोरबा, जिलाध्यक्ष राजकुमार दुबे नामांकन रैली के लिए हाजीपुर (बिहार) हुए रवाना,🚁

लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) छत्तीसगढ़ के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेशध्यक्ष माननीय शरत पांडेय जी के मार्गदर्शन में दो...

More Articles Like This