Sunday, December 8, 2024

दुबे ने की शिकायत,नागरिक आपूर्ति निगम एवं अनुबंधित ट्रांसपोर्टरों के लापरवाही के कारण हो रहा हितग्राहियों का खाद्यान्न लैप्स

Must Read

कोरबा:- कोरबा जिले के नगरीय निकाय के अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में फरवरी माह बीत जाने के बाद भी फरवरी माह के एपीएल राशन कार्ड धारियों के चावल का भंडारण लगभग दर्जनों दुकानों में नान और ट्रांसपोर्टरों की लापरवाही के कारण भंडारण नहीं हो पाया और खाद्यान्न लिप्स होने की स्थिति में पहुंच गया है जिससे नाराज होकर लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार दुबे के द्वारा जिला खाद्य अधिकारी एवं नागरिक आपूर्ति निगम की प्रबंधक को शिकायत पत्र देते हुए कहा है कि फरवरी माह के एपीएल एवं बीपीएल हितग्राहियों के खाद्यान्न फरवरी माह का पीडीएस दुकानों में नहीं भिजवाया गया और वितरण समय नहीं बढ़ाया गया तो इसकी शिकायत उच्च पदस्थ अधिकारियों से किया जाएगा, दुबे जी के नाराजगी को देखते हुए खाद्य एवं नान विभाग उन्हें आश्वस्त किया है की जिन जिन दुकानों में फरवरी माह का खाद्यान्न नहीं पहुंचाया जा सका है वहां खाद्यान्न पहुंचाया जाएगा एवं हितग्राहियों को वितरण के लिए अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा

भारतीय खाद्य निगम सलाहकार समिति छत्तीसगढ़ के पूर्व सदस्य राजकुमार दुबे ने कहा कि कुछ माह से खाद्य विभाग ,नागरिक आपूर्ति निगम एवं ट्रांसपोर्टरों के बीच में सामंजस्य कि कमी होने के कारण ही खाद्यान्न भंडारण में लापरवाही हो रही है
- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

कोरबा (4बेबाक न्यूज़ टीवी)- आरोपी धीरज अग्रवाल की अग्रिम जमानत याचिका हुई खारिज… कोर्ट ने माना कि आरोपी को अग्रिम जमानत का लाभ देना...

आरोपी धीरज अग्रवाल के विरुद्ध थाना कुसमुंडा जिला -कोरबा (छत्तीसगढ़) के अपराध क्रमांक 378/24 अंतर्गत धारा3(5), 316(4) एवं 318(4)...

More Articles Like This