Tuesday, November 5, 2024

राज कुमार दुबे के पहल से मुक बधिर दिव्यांग अभय राठिया को मिला दिव्यांग स्कूल में दाखिला, अभिभावक 2 वर्षों से भटक रहा था….

Must Read

कोरबा:- ग्राम पंचायत झिल्गा निवासी काहेंद्र सिंह राठिया पिछले 2 वर्षों से अपने बच्चे अभय को मुक बधिरो के लिए संचालित स्कूल में दाखिला कराने के लिए भटक रहा था जिसकी जानकारी लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के कोरबा जिला अध्यक्ष राजकुमार दुबे को हुई थी तो दुबे ने अभिभावक से यह जानने की प्रयास की किस कारण से मुक बधिर अभय का दिव्यांग स्कूल में दाखिला नहीं हो पा रहा है तो अभिभावक ने बताया कि मैं 2 वर्षों से विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जिला अस्पताल कोरबा में भटक रहा हूं आज तक मेरे पुत्र का विकलांगता सर्टिफिकेट नहीं बनाया गया है जिसके कारण मेरे पुत्र अभय का स्कूल में दाखिला नहीं हो पा रहा है तो राजकुमार दुबे ने 21.06.2023 को जिला चिकित्सालय कोरबा में जाकर (सी.एम.एच.ओ) से मिलकर विकलांगता सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया पूछा तथा सभी प्रक्रिया को पूर्ण करवाया तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक पत्र जारी कर अभिभावक को दिया गया था और कहां गया था कि पत्र के माध्यम से आपके पुत्र का दाखिला हो जाएगा

लेकिन जब अभिभावक स्कूल गया तो उसके पुत्र अभय को दाखिला देने से मना कर दिया गया स्कूल प्रबंधक का कहना था कि जब तक विकलांगता सर्टिफिकेट लेकर नहीं आते तब तक दाखिला नहीं मिलेगा उसके पश्चात मुक बधिर अभय के पिता काहेंद्र ने दुबे से संपर्क कर अपनी पीड़ा वयक्त की तो दुबे ने 11.07.23 को कोरबा कलेक्टोरेट जनदर्शन में अभिभावक को लेकर पहुंचे तो संबंधित विभाग को कोरबा कलेक्टर संजीव झा ने निर्देश दिया की इस बच्चे का किसी भी हालत में दाखिला होना चाहिए जिसके पश्चात आज दिनांक 12.07.2023 को कलेक्टर के द्वारा दिए गए निर्देश तथा राजकुमार दुबे के पहल से अभय का दाखिला दिव्यांग स्कूल में हो गया।

अभिभावक ने कोरबा कलेक्टर के निर्देश तथा लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) जिला अध्यक्ष राजकुमार दुबे की पहल से मिली दाखिला से खुश होकर, कोरबा कलेक्टर तथा दुबे का आभार व्यक्त किया गया है

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

SECLराजगामार खदान के गेस्ट हाउस का कुक कर रहा फर्जी नौकरी

आप लोगों को यह जानकर ताज्जुब होगा कि एसईसीएल के रजगामार एरिया में संचालित अंडरग्राउंड खदान के ओमपुर आवासीय...

More Articles Like This