Saturday, July 27, 2024

जिले में पर्यवेक्षक खुली सीधी भर्ती एवं पर्यवेक्षक परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा 27 अगस्त को
परीक्षा के सफल आयोजन हेतु प्रशासनिक पर्यवेक्षक किए गए नियुक्त

Must Read

कोरबा 24 अगस्त 2023/छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा पर्यवेक्षक खुली सीधी भर्ती एवं पर्यवेक्षक परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा 27 अगस्त 2023 को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत पर्यवेक्षक खुली सीधी भर्ती परीक्षा पूर्वान्ह 10 से 12.15 बजे एवं पर्यवेक्षक परिसीमित सीधी भर्ती दोपहर 02 बजे से 04ः15 बजे होगी। जिले में प्रथम पाली की पर्यवेक्षक खुली सीधी भर्ती परीक्षा हेतु कुल 46 परीक्षा केंद्र एवं द्वितीय पाली की पर्यवेक्षक परिसीमित सीधी भर्ती हेतु 04 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। पर्यवेक्षक खुली सीधी भर्ती परीक्षा में कुल 14604 एवं पर्यवेक्षक परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा में कुल 1631 परीक्षार्थी शामिल होंगें। परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-221458 है।
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के दिशा-निर्देश में परीक्षा के सुचारू संपादन व जिला कोषालय कोरबा से परीक्षा केन्द्र के लिए गोपनीय सामग्री प्राप्त करने व परीक्षा समाप्ति पश्चात उत्तर पुस्तिका एवं अन्य सामग्री अपने निगरानी में सील कराकर समन्वयक केंद्र में जमा करने हेतु विभिन्न अधिकारियों को प्रशासनिक पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय पाली के परीक्षाओं हेतु परीक्षा केंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी झगरहा हेतु जिला आबकारी अधिकारी डॉ. राकेश कुमार राठौर, सेंट फ्रांसिस इंग्लिश मीडियम स्कूल नकटीखार हेतु सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई कोरबा श्री प्रदीप साहू, निर्मला इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल रिसदी हेतु सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग श्रीमती आभा पाठक एवं गवर्नमेंट इव्हीपीजी कॉलेज रजगामार हेतु कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कोरबा श्री ए. तिर्की को प्रशासनिक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार प्रथम पाली के डाइट जिला जेल के पीछे कोरबा हेतु सहायक आयुक्त वाणिज्य वृत्त-1 कोरबा श्री संदीप साय, सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल आईटीआई रामपुर हेतु जिला खाद्य अधिकारी कोरबा श्री जे. के. सिंह, न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल रामपुर कोरबा हेतु प्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केंद्र कोरबा श्री टी. के. राठिया, गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल पीडब्ल्यूडी रामपुर हेतु अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उप संभाग कोरबा श्री बी. पी. चतुर्वेदानी, निर्मला हायर सेकंडरी स्कूल कोसाबाड़ी हेतु सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग श्री हिमाचल प्रसाद टोंडे, ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल कोरबा हेतु कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री जी.आर. जांगड़े, गवर्नमेंट मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज घंटा घर चौक हेतु अनुविभागीय कृषि अधिकारी कोरबा श्रीमती सीमा गौतम नायक, सेंट विंसेट पल्लोट्टी स्कूल पोड़ीबहार हेतु सहायक संचालक कृषि विभाग श्री डी पी एस कंवर, डीएव्ही पब्लिक स्कूल एसईसीएल सुभाष ब्लॉक कोरबा हेतु वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एस. आई. यासिनी, गवर्मेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल एनसीडीसी एसईसीएल सुभाष ब्लॉक कोरबा हेतु जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री प्रदीप जैन, बीकन इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल एसईसीएल कोरबा हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती प्रीति खोखर चखियार, कैरियर पब्लिक स्कूल मुड़ापारा कोरबा हेतु खाद्य अधिकारी श्री आशीष चतुर्वेदी, कोरबा कम्प्यूटर कॉलेज बुधवारी बाजार रोड हेतु सहायक संचालक रेशम श्री मनीष पवार, सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल सीएसईबी कोरबा (ईस्ट) हेतु उप संचालक सांख्यिकी कोरबा श्री एम. एस. कंवर, बीकन इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल सीएसईबी ईस्ट कोरबा हेतु सहायक अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल श्री कांशी पैंकरा, विद्युत गृह हायर सेकंडरी स्कूल नंबर 01 कोरबा ईस्ट हेतु निरीक्षक विधिक माप विज्ञान कोरबा-02 सुश्री नेहा साहू, गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल ट्रांसपोर्ट नगर साडा हेतु सहायक अभियंता क्रेडा श्री एन के राय, लायंस इंग्लिश हायर सेकंडरी स्कूल आदर्श विहार ट्रांसपोर्ट नगर हेतु नोडल अधिकारी जिला कॉपरेटिव बैंक श्री सुशील जोशी, डीडीएम पब्लिक स्कूल इंदिरा स्टेडियम ट्रांसपोर्ट नगर हेतु कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री अनिल कुमार बच्चन, श्री अग्रसेन गर्ल्स कॉलेज दर्री रोड हेतु पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ कोरबा श्री सोहम गुर्जर, श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल दर्री रोड कोरबा हेतु परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास विभाग कटघोरा श्री मनोज अग्रवाल, गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल मिशन रोड हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी करतला श्री संदीप पाण्डेय, ज्योति हायर सेकंडरी स्कूल मिशन रोड कोरबा हेतु सहायक श्रम आयुक्त कोरबा श्री राजेश आदिले एवं कमला नेहरू कॉलेज रानी महल रोड हेतु कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल कोरबा श्री आर. के. दन्देलिया को प्रशासनिक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। गायत्री हायर सेकेण्डरी स्कूल रानी रोड कोरबा हेतु सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी वृत्त-1 श्री सुरेश पाटले, लॉयन्स इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल सीतामढ़ी कोरबा हेतु सहायक अभियंता मिनीमाता बांगो बांधी श्री पी. के. टोप्पो, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल सीतामढ़ी कोरबा हेतु सहायक अभियंता छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण श्री झीलन प्रसाद कुर्रे, गवर्मेंट गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल बालको नगर कोरबा हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कोरबा श्री संजय अग्रवाल, बाल सदन हायर सेकेण्डरी स्कूल बाल्को नगर कोरबा हेतु महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केंद्र श्री संजीव सुखदेवे, मिनीमाता हायर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-03 बाल्को नगर हेतु सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री कमलेश कुमार कंवर, दिल्ली पब्लिक स्कूल बाल्को कोरबा हेतु निरीक्षक विधिक माप विज्ञान कोरबा श्री पाल सिंह डहरिया, एमजीएम हायर सेकेण्डरी स्कूल बाल्को नगर हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा श्री श्रीकांत कसेर, बाल्को टाउनशिप हायर सेकेण्डरी स्कूल हेतु प्राचार्य लाईवलीहुड कॉलेज श्री अरूणेन्द्र मिश्रा, विद्युत गृह हायर सेकेण्डरी स्कूल कोरबा नंबर-02 विद्युत नगर दर्री कोरबा हेतु सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री रमेश कुमार अग्रवाल, गवर्मेंट हाई स्कूल दर्री कोरबा हेतु प्रशिक्षण अधीक्षक आई.टी.आई. कोरबा श्री असीम मिश्रा, गवर्मेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल एनटीपीसी जमनीपाली हेतु कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाई श्री संतोष नाग, डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जेंजरा ब्लॉक कटघोरा हेतु कार्यपालन अभियंता हसदेव बरॉज कोरबा श्री पी. के. वासनिक, गवर्मेंट गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल कटघोरा हेतु एमआईएस प्रशासक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय श्री बी. पी. कश्यप, गवर्मेंट बॉइस हायर सेकेण्डरी स्कूल कटघोरा हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कटघोरा श्री आई. पी. कश्यप, स्वामी आत्मानंद गवर्मेंट इंग्लिश स्कूल कटघोरा हेतु विकासखण्ड शिक्ष्ज्ञा अधिकारी पाली श्री एस. एन. साहू, स्व. प्यारेलाल कंवर गवर्मेंट कॉलेज भैंसमा हेतु उप संचालक कृषि कोरबा श्री अजय अनंत एवं गवर्मेंट कॉलेज दीपका हेतु सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई श्री मदनलाल पूरे को प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

🚁लोक जनशक्ति पार्टी (रा.)के कोरबा, जिलाध्यक्ष राजकुमार दुबे नामांकन रैली के लिए हाजीपुर (बिहार) हुए रवाना,🚁

लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) छत्तीसगढ़ के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेशध्यक्ष माननीय शरत पांडेय जी के मार्गदर्शन में दो...

More Articles Like This