Saturday, July 27, 2024

छोटा पुरी कहे जाने वाला दादर खुर्द में विगत लगभग 125 वर्षों से मनाई जा रही स्वामी जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा हुई संपन्न

Must Read

कोरबा:-(4बेबाक न्यूज़ टीवी) जिले सहित समूचे छत्तीसगढ़ में छोटी पुरी के नाम से विख्यात प्रसिद्ध भगवान स्वामी जगन्नाथ जी की रथ यात्रा दादर खुर्द गांव में पिछले लगभग 125 बरसों से निरंतर अत्यंत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाते जा रहे हैं हर वर्ष की तरह इस बार भी रथ यात्रा साजु सज्जा के साथ निकाली गई इस रथ यात्रा के दौरान अगल-बगल के गांव मोहल्लों में बहन बेटियों को भी इस पर्व पर लाने की रिवाज देखने और सुनने को मिलती है हर साल पूरी भव्यता के साथ यह पर मनाया जाता है

आयोजन समिति के द्वारा श्रद्धालुओं भक्त गणों के लिए भगवान श्री राम की रामायण पाठ का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के मशहूर लोकप्रिय रामायण कथा वाचक कामता प्रसाद सारण का कार्यक्रम रखा गया था

भगवान जगन्नाथ के रथ का ग्रामवासी जगह जगह आरती उतारते हुए पूजा पाठ किए

लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) कोरबा के जिलाध्यक्ष राजकुमार दुबे जी ने भी भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचा एवं पूजा अर्चना करते हुए कोरबा जिले के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में सुख – समृद्धि अमन – चैन के साथ आपसी भाईचारा बना रहे इसके लिए भी भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के साथ-साथ हनुमान जी से प्रार्थना किया,

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला शासन और प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद रहा सतर्कता के दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर सीसी टीवी कैमरे से निगरानी की जा रही थी

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

🚁लोक जनशक्ति पार्टी (रा.)के कोरबा, जिलाध्यक्ष राजकुमार दुबे नामांकन रैली के लिए हाजीपुर (बिहार) हुए रवाना,🚁

लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) छत्तीसगढ़ के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेशध्यक्ष माननीय शरत पांडेय जी के मार्गदर्शन में दो...

More Articles Like This