(४बेबाक न्यूज़ टीवी) कोरबा की सरजमीं पर इस्लाम के नबी हजरत मोहम्मद के 28 वीं पीढ़ी और गौसे आजम (इराक) के 18 वें पीढ़ी के वंशज की आमद पर मुस्लिम समाज के लोगों ने उत्साह पूर्वक स्वागत किया। वे घंटाघर में गौसुलवारा कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने आये हैं।

कार्यक्रम के आयोजक मरकजी सीरत कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सहित मुस्लिम समाज के लोगों ने कोरबा में पहली मर्तबा बगदाद शरीफ (इराक) से मुस्लिम समाज के धर्म गुरु और (प्रिंस ऑफ इराक) हुजूर सल्लल्लाह अलैहे वसल्लम (पैगम्बर मोहम्मद साहब) के 28वीं पीढ़ी व गौसे पाक के 18 वीं पीढ़ी के शहजादे औलादे गौसे आजम प्रिंस ऑफ इराक हुजूर “अश्शाह हज़रत अल शेख अल सैय्यद हाशिम अल गीलानी अल हसनी वल हुसैनी अल कादरी अल बगदादी” मदजिल्लहुल आली के तशरीफ लाने से उत्साह जाहिर किया।
